वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट ने आज मंगलवार को नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (NSIC) से हाथ मिलाने का एलान किया है. इस समझौते के तहत, देशभर में माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) को कैपिलिटी बिल्डिंग में तेजी लाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. यह भागीदारी MSME को स्थानीय और वैश्विक बाजारों की रिटेल सप्लाई चेन से जुड़ने में मदद करेगी. इस समझौता ज्ञापन पर आज नई दिल्ली में आयोजित वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर समिट के मौके पर हस्ताक्षर किए गए. इस कार्यक्रम का आयोजन, 20,000 एमएसएमई को वॉलमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम (वॉलमार्ट वृद्धि) के अंतर्गत अपना प्रशिक्षण पूरा करने के मौके पर किया गया.
Toyota की Urban Cruiser Hyryder में आई खराबी, कंपनी ने वापस मंगाईं लगभग 1 हजार कारें
लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को होगा फायदा
एनएसआईसी के साथ भागीदारी के चलते, देशभर के अधिकाधिक लघु कारोबारों एवं उद्यमियों को वृद्धि प्रोग्राम से जुड़ने का मौका मिलेगा जो कि उन्हें अपने व्यवसायों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए विशेषज्ञों तक पहुंच और मुफ्त प्रशिक्षण मुहैया कराता है. वृद्धि प्रोग्राम के तहत एमएसएमई के लिए नियमित रूप से ट्रेनिंग, सेमिनार और मेंटॉरिंग सेशंस आयोजित किए जाते हैं. इस प्रोग्राम में देशभर के महानगरों के अलावा टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से हजारों एमएसएमई ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और अब तक 20,000 से अधिक एमएसएमई प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं. यह पार्टनरशिप प्रतिभागी एमएसएमई को एनएसआईसी की योजनाओं तक पहुंच का लाभ दिलाने के साथ-साथ वृद्धि के संसाधनों को उन सभी एमएसएमई तक पहुंचाएगी जिन्होंने एनएसआईसी के साथ खुद को रजिस्टर किया है.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बयान
माननीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, ”मुझे यह देखकर खुशी महसूस हो रही है कि वॉलमार्ट के वृद्धि प्रोग्राम ने बड़ी संख्या में भारतीय एमएसएमई को विस्तार करने, अपना उत्पादन बढ़ाने और अनुभव में बढ़ोतरी करने में सक्षम बनाया है. वॉलमार्ट इन एमएसएमई को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनकी क्षमता निर्माण करने, खासतौर से महामारी के दौरान, के लिहाज से अग्रणी रहा है. भारत के एमएसएमई सैक्टर में फिलहाल 6.3 करोड़ एमएसएमई हैं जिनसे करीब 11 करोड़ लोग रोजगाररत हैं. हम देश में बढ़ते एमएसएमई सैक्टर को वॉलमार्ट द्वारा लगातार सपोर्ट दिए जाने को लेकर उत्सुक हैं.”
श्री गौरांग दीक्षित, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कार्पोरेशन (एनएसआईसी) ने कहा, ”एनएसआईसी भारत में मजबूत एमएसएमई सैक्टर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हम एसएसएमई को मदद करने के लिए वॉलमार्ट वृद्धि के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं ताकि उन्हें हमारी योजनाओं से जुड़ने का मौका मिले और साथ ही, वृद्धि के संसाधनों को एनएसआईसी के तहत् एमएसएमई के लिए उपलब्ध कराया जा सके. इस पार्टनरशिप के जरिए, देशभर के एमएसएमई को अपने कारोबार देश-विदेश में बढ़ाने के लिए भी जरूरी मदद मिल सकती है.”
फ्लिपकार्ट ग्रुप का बयान
रजनीश कुमार, चीफ कार्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ”घरेलू कंपनी के तौर पर, हम भारत के एमएसएमई के विकास तथा एक समर्थ एवं समावेशी ई-कॉमर्स इकोसिस्टम का निर्माण करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही, हम भारत के आर्थिक विकास की गाथा का हिस्से बनने के लिए भी रोमांचित और प्रतिबद्ध हैं ताकि लाखों स्थानीय कारोबारों को वॉलमार्ट वृद्धि तथा फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस के जरिए ई-कॉमर्स से जुड़ने का मौका मिल सके. भारत में लघु उद्यमों के विकास में टैक्नोलॉजी तथा इनोवेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसी मकसद को ध्यान में रखते हुए, हमारा प्रयास उन्हें अपने कारोबारों को डिजिटाइज़ करने तथा ई-कॉमर्स के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसरों को टटोलने में मदद देना है. हम इस समझौता ज्ञापन के जरिए एनएसआईसी के साथ अपने जुड़ावों को और गहना बनाने को लेकर भी बेहद प्रसन्न हैं जिससे देशभर में लघु व्यवसायों, कारीगरों एवं बुनकरों को विस्तार करने में मदद मिलेगी.”