
Vi Weekend Data Rollover: अगर आप वोडाफोन-आईडिया यूजर हैं तो वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को अपनी दैनिक लिमिट से अधिक डेटा पा सकते हैं. यानी कि अगर आपने हर दिन 1.5 जीबी वाले पैक से रिचार्ज कराया है तो वीकेंड पर 1.5 जीबी से अधिक डेटा भी पा सकते हैं. वोडाफोन आईडिया ने डेटा रोलओवर का एक प्लान पेश किया है. इसके तहत सोमवार से लेकर शुक्रवार तक हर दिन जितना डेटा आपका प्रयोग नहीं हो पाता है, वह पूरा जुड़ता रहता है और आप उसका उपयोग वीकेंड पर कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए अगर आपका रिचार्ज 1.5 जीबी प्रतिदिन का है. आपने सोमवार को 0.5 जीबी ही यूज किया तो उस दिन 1 जीबी डेटा बचा. मंगलवार को 1 जीबी डेटा यूज किया तो उस दिन 0.5 जीबी डेटा बचा. बुधवार को 1 जीबी डेटा यूज किया तो उस दिन 0.5 जीबी डेटा बचा. गुरुवार को आपने डेटा यूज नहीं किया तो उस दिन पूरा 1.5 जीबी डेटा बच गया. शुक्रवार को आपपने 0.5 जीबी डेटा यूज किया तो उस दिन आपने 1 जीबी डेटा का प्रयोग नहीं किया. इस प्रकार आपने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक 4.5 (1.0+0.5+0.5+1.5+1.0) जीबी डेटा का प्रयोग नहीं किया. इस प्रकार आपको शनिवार को 4.5+1.5 यानी 6 जीबी डेटा मिलेगा. अगर यह डेटा शनिवार को भी नहीं इस्तेमाल हो पाया तो अगले दिन रविवार को भी यह डेटा (4.5 जीबी) मिलेगा.
Weekend Rollover प्लान की खासियत
- वोडाफोन-आईडिया का यह वीकेंड रोलओवर प्लान 249 रुपये से अधिक के अनलिमिटेड रिचार्ज पर उपलब्ध है.
- वीकेंड पर डेली डेटा लिमिट से पहले सोमवार से शुक्रवार को बचे हुए डेटा का इस्तेमाल होगा. यानी ऊपर उदाहरण में जो 4.5 जीबी डेटा बचा है, वीकेंड को पहले यह इस्तेमाल होगा, उसके बाद ही फिक्स्ड डेटा कोटा का इस्तेमाल शुरू होगा.
- एक खास बात और है कि इस रोलओवर डेटा का इस्तेमाल सिर्फ वीकेंड पर ही किया जा सकता है. यह रविवार की रात तक ही उपलब्ध रहेगा और उसके बाद ऑटोमैटिक ही लैप्स हो जाएगा यानी खत्म हो जाएगा.
- रोलओवर डेटा शनिवार 00:00 (12 बजे रात) और रविवार 23:59 (12 बजे रात) तक ही उपलब्ध रहेगा.
- यह ऑफर वर्तमान वोडाफोन और आईडिया यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.