
List of Upcoming IPO in India 2021: साल 2020 प्राइमरी मार्केट यानी आईपीओ मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा. जिन 15 कंपनियों ने पिछले साल अपने आईपीओ पेश किए उनमें से 60 फीसदी से ज्यादा की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई. यहां तक निवेशकों को उन इश्यू से अबतक 200 फीसदी तक रिटर्न मिल चुका है. साल 2020 में आईपीओ से कंपनियों ने 30 हजार करोड़ से भी ज्यादा फंड जुटाए हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आईपीओ मार्केट की यह तेजी 2021 में आगे भी जारी रहने वाली है. ऐसे में कई कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. अगर आईपीओ मार्केट से आप भी कमाई करना चाहते हैं तो अकाउंट में पैसे रखकर इन आईपीओ पर नजर बनाए रख सकते हैं.
कंपनियों को क्यो दिख रहा है फायदा
फॉचूर्न फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि पिछले साल की बात करें तो दूसरी छमाही में ज्यादातर कंपनियां ने अपना आईपीओ पेश किया, जब अर्थव्यवस्था पटरी पर आनी शुरू हुई. भारतीय अर्थव्यवस्का का आउटलुक अभी भी मजबूत है. रेटिंग एजेंसियां अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान बेहतर कर रही है. उनका कहना है कि जबतक अर्थव्यवस्था का यह आउटलुक बेहतर बना रहेगा, आईपीओ मार्केट में तेजी दिखेगी. कंपनियां बाजार में तेजी का फायदा उठाना चाहेंगी. वैसे भी पिछले कुछ महीनों में आईपीओ मार्केट को जबरदस्त रिस्पांस मिला है.
ये कंपनियां लाने वाली है आईपीओ
साल 2021 में करीब एक दर्जन कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं. इनमें से ज्यादातर को मार्केट रेगुलेटर की मंजूरी मिल चुकी है. इस साल जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं उनमें इंडिगो पेंट्स, एलआईसी, रेल टेल, कल्याण ज्वैलर्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), बजाज एनर्जी, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, नजारा टेक्नोलॉजीज, ब्रुकफील्ड RIET, बार्बेक्यू नेशन, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी जैसी कंपनियां शामिल हैं. जल्द आने वाले कुछ आईपीओ…..
इंडिगो पेंट्स: 1000 करोड़ का आईपीओ
सिकोया कैपिटल के समर्थन वाली इंडिगो पेंट्स को सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है. दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि ऑफर फार सेल (OFS) के जरिए 58 लाख शेयरों को जारी करेगी. इसमें सिकोया कैपिटल द्वारा अपने दो फंड्स, यानी कि SCI इन्वेस्टमेंट्स 4 और SCI इन्वेस्टमेंट्स 5, तथा प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर में हेमंत जालान अपने शेयरों की बिक्री करेंगे. कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज निर्गम के बुक रनिंग लीड प्रबंधक हैं.
IRFC: 4600 करोड़ का आईपीओ
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का 4,600 करोड़ रुपये का आईपीओ इसी महीने आ सकता है. यह पब्लिक सेक्टर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पहला आईपीओ होगा. कंपनी एंकर निवेशकों से भी पैसा जुटाएगी. यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा. इसमें 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि सरकार 59.40 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएगी.
कल्याण ज्वैलर्स: 1750 करोड़ का आईपीओ
आईपीओ का साइज 1750 करोड़ रुपये का होगा. कंपनी की आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करने और 750 करोड़ रुपये ओएफएस के जरिए जुटाने की योजना है.
रेल टेल: 700 करोड़ का आईपीओ
रेल टेल को सेबी से आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत सरकार 8.66 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. कैबिनेट ने दिसंबर 2018 में रेलटेल कॉरपोरेशन में 25 फीसदी तक सरकारी हिस्सेदारी बिक्री के लिए आईपीओ लाने को मंजूरी दी थी.
LIC का आईपीओ
साल 2021 में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) का आईपीओ आ सकता है. आईपीओ लाए जाने की कवायद लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक इस बारे में काई साफ निर्णय नहीं लिया जा सकता है. सरकार ने सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) में हिस्सेदारी बेचने से पहले इसके बीमा मूल्यांकन के लिए एक्चुरियल कंपनियों से आवेदन मंगाए थे. सरकार की योजना LIC में हिस्सेदारी बेचकर इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने की है. इसके लिए डेलॉयट और एसबीआई कैपिटल को सलाहकार नियुक्त कर दिया गया है.
बजाज एनर्जी: 5450 करोड़ का आईपीओ
बजाज एनर्जी का आईपीओ से 5450 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. सेबी ने पिछले साल ही कंपनी को इसकी इजाजत दे दी थी. कंपनी द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, इस IPO के तहत कंपनी 5,150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कंपनी की मौजूदा शेयरधारक बजाज पावर वेंचर्स अपनी हिस्सेदारी से 300 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री के लिए पेश करने वाली है.
इसके अलावा अन्य आईपीओ में सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक 400 करोड़ का आईपीओ तो नजारा टेक्नोलॉजीज 900 से 1000 करोड़ का आईपीओ आ सकता है. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना 1000 करोड़ का आईपीओ ला सकता है तो होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी का 1500 करोड़ का आईपीओ आएगा.
साल 2020 में आने वाले आईपीओ
साल 2020 में जिन कंपनियों का आईपीओ आया है, उनमें SBI कार्ड, रोसारी बॉयोटेक, रूट मोबाइल, हैप्पिएस्ट माइंड्स, कैम्स, केमकॉन स्पेशिएलिटी, एंजेल ब्रोकिंग, यूटीआई एएमसी, मझगांव डॉक, इक्विटॉस बैंक, ग्लैंड फार्मा, बर्गर किंग, मिस्टर बेक्टर्स फूड और एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल शामिल हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.