Uniparts India Share Allotment Status, GMP: इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 25.32 गुना भरा है. अब 7 दिसंबर को सफल आवेदकों को शेयर अलॉटमेंट होने जा रहा है. 12 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में कंपनी की लिस्टिंग होगी. निवेशकों की ओर से बंपर सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद अब इस शेयर की पॉजिटिव लिस्टिंग होने की उम्मीद है. ग्रे मार्केट में शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर आपने भी शेयर में पैसे लगाए हैं तो जान लें अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
25.32 गुना सब्सक्रिप्शन
Uniparts India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और इसे 67.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं 15 फीसदी हिस्स NII के लिए रिजर्व था, जिसे 17.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इश्यू में 35 फीसदी हिस्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और इसे 4.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Uniparts India डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
Link Intime India Private Ltd इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Uniparts India टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.
ग्रे मार्केट में क्या है भाव
Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर है. हालांकि इसमें हल्की गिरावट आई है. पिछले हफ्ते यह 65 रुपये के प्रीमियम पर था. ग्रे मार्केट के शुरूआती ट्रेंड देखें तो अपर प्राइस बैंड 577 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 637 रुपये पर यानी 11 फीसदी बढ़त के साथ हो सकती है.
क्या करती है कंपनी
Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.