Uniparts India IPO Subscription Status, GMP: इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन था. इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल 25.20 गुना भरा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था. शेयर का अलॉटमेंट 7 दिसंबर और लिस्टिंग 12 दिसंबर को होगी.
निवेशकों का अच्छा रिस्पांस
Uniparts India के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और इसे 67.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं 15 फीसदी हिस्स NII के लिए रिजर्व था, जिसे 17.82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इश्यू में 35 फीसदी हिस्स रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और इसे 4.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
ग्रे मार्केट में क्या है भाव
Uniparts India के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर है. हालांकि इसमें हल्की गिरावट आई है. गुरूवार को यह 65 रुपये के प्रीमियम पर था. ग्रे मार्केट के शुरूआती ट्रेंड देखें तो अपर प्राइस बैंड 577 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 11 फीसदी बढ़त के साथ हो सकती है.
क्या करती है कंपनी
Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.