Uniparts India IPO Price Band: अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसे लगाकर कमाई करना चाहते हैं तो अगले हफ्ते अच्छा मौका है. इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को खुलने जा रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 548-577 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 2 दिसंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एंकर निवेशक इस इश्यू में 29 नवंबर को पैसे लगा सकेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.
ये प्रमोटर्स बेचेंगे अपने शेयर
OFS के रूप में प्रमोटर ग्रुप एंटिटी और मौजूदा निवेशकों द्वारा 14,481,942 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. प्रमोटर्स में करन सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्ट, मेहर सोनी 2018 CG-NG नेवादा ट्रस्ट, पामेला सोनी, अशोका इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग इसमें अपने शेयर कम करेंगे. यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा, इसलिए कंपनी को पब्लिक इश्यू से कोई आय प्राप्त नहीं होगी.
कंपनी की तीसरी कोशिश
Uniparts India द्वारा आईपीओ लाने की यह तीसरी कोशिश है. कंपनी ने इससे पहले दिसंबर 2018 और सितंबर 2014 में सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के दस्तावेज जमा किए थे, जिसके लिए उसे मंजूरी भी मिल गई थी लेकिन तब आईपीओ नहीं आ सका था. एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
क्या करती है कंपनी
Uniparts India इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन की ग्लोबल मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी की दुनिया भर के 25 देशों में मौजूदगी है. यूनिपार्ट्स एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग और आफ्टरमार्केट सेक्टर्स में ऑफ-हाइवे मार्केट के लिए सिस्टम और कंपोनेंट्स के प्रमुख सप्लायर्स में से एक है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 3-पॉइंट लिंकेज सिस्टम के कोर प्रोडक्ट वर्टिकल और सटीक मशीनी पुर्जे के साथ-साथ पावर टेक-ऑफ, फैब्रिकेशन और हाइड्रोलिक सिलेंडर या उसके पुर्जे के प्रोडक्ट वर्टिकल शामिल हैं.