Titan Q3 Results: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन (Titan) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023 (Financial Year 2023) की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी द्वारा जारी किये गए आकड़े से पता चलता है तीसरी तिमाही में कंपनी की कमाई में गिरावट आई है. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9.78 फीसदी से घटकर 913 करोड़ रुपये पर आ गया. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1004 करोड़ रूपये था. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी.
क्यों कम हुआ मुनाफा?
टाइटन की कमाई में कमी आने का सबसे बड़ा कारण हाई इन्फ्लेशन (Inflation) है. महंगाई की वजह से ज्वैलरी की मांग पर असर भी पड़ा है. नतीजन कंपनी की मुनाफे में 9.78 फीसदी की कमी देखी गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में इसकी खपत में 3% की गिरावट आई है. यह भी एक वजह हो सकता है कि टाइटन की मुनाफे में कमी आई.
कुल राजस्व में बढ़ोतरी
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने जानकारी दी कि उसका कुल राजस्व 10,094 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस दौरान उसका कुल खर्च बढ़कर 10,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 8,750 करोड़ रुपये रहा था.
टाटा के शेयरों में गिरावट
इधर कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में अपनी मुनाफें में कमी की जानकारी दी, वही दूसरी तरफ स्टॉक मार्केट में टाइटन के शेयर गिर गए. टाइटन का शेयर 1 फीसदी गिरकर 2325 पर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में 3 फीसदी तक कमजोर हुआ था. Refinitiv IBES के आंकड़ों के अनुसार, टाइटन का एवरेज मुनाफा बढ़कर 10.35 अरब रुपये होने की उम्मीद थी.