Multibagger Stock: टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 2725 रुपये पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 2670 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने जबसे सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है, इसे लेकर सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं. कंपनी ने हर सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ दिखाई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है. बता दें कि मार्केट गुरू माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला को टॉप अमीरों में शामिल करने में Titan का अहम योगदान रहा है.
Dabur buys Badshah Masala: डाबर इंडिया का हुआ बादशाह मसाला, 588 करोड़ में खरीदी 51% हिस्सेदारी
शेयर के लिए 3135 रुपये का टारगेट
बोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 3135 रुपये रखा है. करंट प्राइस 2670 रुपये के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. Titan ग्रोथ के मजबूत रनवे पर है. इंडियन ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 10 फीसदी है और यह लगातार बढ़ रहा है. कंज्यूमर्स का ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर पर फोकस बढ़ने का फायदा कंपनी को मिल रहा है. कंपनी का मिड से लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउडलुक बेहतर है. गोल्ड की कीमतों में वोलेटिलिटी और कोविड से जुड़ी चुनौतियों के बाद भी कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. FY22 के अंत तक कंपनी का पिछले 5 साल में अर्निग ग्रोथ 24 फीसदी CAGR रहा है. यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है और FY22-24 के दौरान यह 26 फीसदी CAGR रह सकता है. कंपनी के सभी सेग्मेंट में बिजनेस ग्रोथ बेहतर देखने को मिली है.
लगातार बढ़ रही है स्टोर की संख्सा
Titan ने सितंबर तिमाही में 105 नए स्टोर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि कंज्यूमर सेंटीमेंट इस फेस्टिव सीजन बेहतर दिख रहा है, जिससे नए स्टोर खोलने का फायदा मिलेगा. ज्वैलरी डिविजन में कंपनी की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रोथ 18 फीसदी रही है. जबकि घडि़यों व वियरेबल्स में सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ रही है. आईकेयर में सालाना आधार पर डबल डिजिट में ग्रोथ रही है.
20 साल में 18000 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 20 साल की बात करें तो अक्टूबर 2022 में कंपनी का शेयर करीब 3 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 2700 रुपये पर है. इस लिहाज से तो 20 साल में प्रति शेयर 900 गुना ग्रोथ रही. लेकिन अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल करें तो यह रिटर्न 18000 गुना हो जाता है.
असल में कंपनी ने साल 2011 के जून महीने में 10:1 के रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट और 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का एलान किया था. इस लिहाल से 3 रुपये के शेयर की एक्चुअल इनपुट कास्ट घटकर 0.15 रुपये रह जाता है. 0.15 रुपये से 2700 रुपये की तुलना करें तो यह रिटर्न 18000 गुना हो जाता है. यानी 1 लाख का निवेश 20 साल में 180 करोड़ बन गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)