Multibagger Stock: टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 2745 रुपये पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 2592 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने हर सेग्मेंट खासतौर से ज्वैलरी डिवीजन में जोरदार ग्रोथ दिखाई है. कंपनी ने अपने स्टोर्स की संख्या में भी लगातार इजाफा किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है; ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रोथ आउटलुक बेहतद मजबूत है.
शेयर के लिए 2970 रुपये का टारगेट
बोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2970 रुपये रखा है. करंट प्राइस 2593 रुपये के लिहाज से इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक Titan के लिए अर्निंग ग्रोथ आउटलुक मजबूत है. ऑर्गेनाजड सेक्टर में ज्वैलरी डिविजन की ग्रोथ बेहतर बनी हुई है. इस सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी के सभी सेग्मेंट में बिजनेस ग्रोथ बेहतर देखने को मिली है. 2QFY23 के दौरान ओवरआल स्टैंडअलोन सेल्स में सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है.
2QFY23 में 105 नए स्टोर, ग्रोथ मजबूत
Titan ने सितंबर तिमाही में 105 नए स्टोर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं. मैनेजमेंट का कहना है कि कंज्यूमर सेंटीमेंट इस फेस्टिव सीजन बेहतर दिख रहा है, जिससे नए स्टोर खोलने का फायदा मिलेगा. ज्वैलरी डिविजन में कंपनी की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्रोथ 18 फीसदी रही है. जबकि घडि़यों व वियरेबल्स में सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ रही है. आईकेयर की बात करें तो इस सेग्मेंट में सालाना आधार पर डबल डिजिट में ग्रोथ रही है. F&FA सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़ा है.
10 साल में 10.5 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 10 साल की बात करें तो शेयर में करीब 10 गुना तेजी आई है. शेयर ने करीब 1000 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 साल पहले 10 अक्टूबर 2012 को शेयर का भाव 260 रुपये था, जो आज यानी 7 अक्टूबर को 2745 के करीब पहुंच गया है. इस लिहाज से अगर तब किसी ने 1 लाख रुपये शेयर में लगाए होंगे तो वह 100.50 लाख रुपये बन गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)