Junjhunwala Portfolio Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. लाइफ स्टाइल सेग्मेंट की कंपनी का शेयर आज करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 2432 रुपये पर पहुंच गया, जबकि गुरूवार को यह 2308 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को तिमाही नतीजे जारी किए हैं. तमाम चुनौतियों के बीच कंपनी के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं. जिससे आज शेयर सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकरी बुलिश हैं और 3070 रुपये तक का टारगेट दे रहे हैं. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Titan Company के 45,895,970 शेयर हैं, यानी 5.2 फीसदी हिस्सेदारी.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Titan के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 2940 रुपये का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का एडजस्टेड EBITDA Q3 के लिए 6-9% रहा जो अनुमान से कुछ कमजोर है. TEAL सब्सिडियरी और इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट में कमजोर मार्जिन के चलते ऐसा हुआ. स्टैंडअलोन मार्जिन उम्मीद के अनुसार रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेग्मेंट में UCP ग्रोथ 15 फीादी रही है.
कंपनइ ने ज्वैलरी के लिए नियर टर्म EBIT मार्जिन 12-13 फीसदी पर बनाए रखा है. वहीं वॉचेज के लिए यह 13-14% और आईवियर पर 15 फीसदी से कम है. पिछले 3 महीने में शेयर 20 फीसदी करेक्ट हो चुका है तो ऐसे में अपसाइड के लिए अच्छा स्पेस है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Titan Company में निवेश की सलाह दी है और 3070 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मार्जिन उम्मीद से कमजोर रहा है, लेकिन आउटलुक मजबूत है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी का FY23E EPS अनुमान 5 फीसदी घटा दिया है. लेकिन FY24 और FY25 के लिए अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Titan में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वैलरी सेग्म्ेंट में कंपनी की ग्रोथ जारी है. तकरीबन हर सेग्मेंट में रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में है, हालांकि मार्जिन कमजोर हुआ है.
20 साल में 650 गुना रिटर्न
Titan Company के शेयरों का लंबी अवधि में शानदार रिटर्न रहा है. बीते 20 साल की बात करें तो 3 फरवरी 2003 में कंपनी का शेयर करीब 3 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. अभी शेयर 2430 रुपये पर है. इस लिहाज से 20 साल में प्रति शेयर 810 गुना ग्रोथ रही. लेकिन अगर बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल करें तो यह रिटर्न और बढ़ जाता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)