Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तेजी आ गई है. निफ्टी ने अपना पिछला रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और 18604 के पार निकल गया. इस साल बाजार अपनी पूरी गिरावट की रिकवरी करते हरे निशान में हैं. हालांकि बाजार में अनिश्चितताएं अभी भी बरकरार हैं. बाजार की नजर महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा संभावित मंदी पर भी है. कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का अनुमान है. इसी वजह से बाजार में एक और करेक्शन संभव है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.
BHEL
CMP: 82 रुपये
Buy Range: 80-76 रुपये
Stop loss: 72 रुपये
Upside: 15% – 27%
BHEL के शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 80-78 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 90-99 रुपये का लेवल देख सकता है.
Redington Ltd
CMP: 177
Buy Range: 177-173
Stop loss: 163
Upside: 14% –20%
Redington के शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 172-164 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे की एवरेज के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 199-210 रुपये का लेवल देख सकता है.
Apollo Hospitals Enterprise
CMP: 4789 रुपये
Buy Range: 4750-4656 रुपये
Stop loss: 4445 रुपये
Upside: 11%-14%
Apollo Hospitals के शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे की एवरेज के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 5220-5350 रुपये का लेवल देख सकता है.
RBL Bank
CMP: 150
Buy Range: 150-147
Stop loss: 138
Upside: 14%-19%
RBL Bank के शेयर ने डेली टाइमफ्रेम पर 148-143 लेवल के आस पसस मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर में बुलिश ट्रेंड बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 169-176 रुपये का लेवल देख सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)