Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार ने भले ही इस साल पूरी गिरावट कवर ली है, लेकिन अनिश्चितताएं बरकरार हैं. आज यानी 21 नवंबर को भी बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा टूटा है. बाजार की नजर महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा संभावित मंदी पर भी है. कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी का अनुमान है. इसी वजह से बाजार में एक और करेक्शन संभव है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.
Alicon Castalloy
CMP: 1083 रुपये
Buy Range: 1060-1040 रुपये
Stop loss: 968 रुपये
Upside: 15% – 19%
Alicon Castalloy के शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 1000 रुपये से 1020 रुपये के आस पस मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 1210-1250 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
RK Damani Portfolio: मार्केट गुरू दमानी का उल्टा पड़ा दांव, 1 साल में 52% तक टूटे ये शेयर
JB Chemicals & Pharmaceuticals
CMP: 2121 रुपये
Buy Range: 2100-2066 रुपये
Stop loss: 1950 रुपये
Upside: 13% –15%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर 2070-1750 की रेंज में कंसोलिडेट हुआ था. पिछले हफ्ते शेयर ने यह कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 2340-2390 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
IIFL Finance Ltd.
CMP:448 रुपये
Buy Range: 445-437 रुपये
Stop loss: 410 रुपये
Upside: 15%-19%
IIFL Finance ने वीकली टाइमफ्रेम पर 418 रुपये के आस पास मल्टीपल ईयर हाई लेवल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 की एवरेज के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 2340-2390 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
Great Eastern Shipping Company
CMP: 625 रुपये
Buy Range: 620-608 रुपये
Stop loss: 577 रुपये
Upside: 12%-17%
GE Shipping ने वीकली टाइमफ्रेम पर 562-500 के लेवल से कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 688-720 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)