Tech Mahindra: इस आईटी शेयर में आ सकती है गिरावट, क्‍या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल | The Financial Express

Tech Mahindra: निवेश को लेकर रहें अलर्ट, शेयर में अभी नहीं आने वाली है खास तेजी

Buy or Sell Tech Mahindra: ब्रोकरेज हाउस Tech Mahindra को लेकर न्‍यूट्रल हैं या अंडरपरफॉर्म रेटिंग दे रहे हैं. हालांकि कुछ ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है.

Tech Mahindra: निवेश को लेकर रहें अलर्ट, शेयर में अभी नहीं आने वाली है खास तेजी
आईटी कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है.

Tech Mahindra Stock Price: आईटी कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर में 1066 रुपये से 1099 रुपये की रेंज में ट्रेड होता दिखा है. जबकि मंगलवार को यह 1071 रुपये पर बंद हुआ था. सितंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सप्‍लाई साइड से भी चुनौतियां बनी हुई हैं. इसी के चलते ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर न्‍यूट्रल हैं या अंडरपरफॉर्म रेटिंग दे रहे हैं. हालांकि कुछ ब्रोकरेज ने निवेश की सलाह दी है, लेकिन उन्‍हें भी शेयर में बहुत ज्‍यादा तेजी नहीं दिख रही है.

Tech Mahindra पर Neutral रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tech Mahindra पर Neutral रेटिंग दी है और 1010 रुपये का टारगेट दिया है. यानी करंट प्राइस 1,072 रुपये से इसमें 6 फीसदी गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का करंट परफॉर्मेंस सुस्‍त रहा है. हालांकि कम्‍युनिकेशंस वर्टिकल पर हाई एक्‍सपोजर के चलते एक बड़ा मौका भी दिख रहा है. FY23 में कंपनी की ग्रोथ सुस्‍त रहने का अनुमान है. शेयर अभी 15x FY24E EPS वर वैल्‍यूड है.

अंडरपरफॉर्म रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tech Mahindra पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और 1070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही का रेवेन्‍यू अनुमान से कमजोर रहा है, वहीं नियर टर्म आउटलुक को लेकर भी ज्‍यादा उत्‍साह नहीं है.

शेयर पर Buy की सलाह

ब्रोकरेज हाउस Nomura ने शेयर पर निवेश की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1,160 रुपये ही रखा है, जो करंट प्राइस के मुकाबल लिमिटेड ग्रोथ दिखाता है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने Tech Mahindra में BUY की सलाह दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान के मुताबिक रहा है. एडजस्‍टेड EBITM में 30bps का सुधार हुआ है और यह 11.4 फीसदी हो गया है. मैरनेजमेंट को उम्‍म्‍ीद है कि आगे मार्जिन में सुधार होगा.

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

Tech Mahindra का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4 फीसदी गिरकर 1,285 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1339 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की कुल आय 20.7 फीसदी बढ़कर 13,129 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,881 करोड़ रुपये था. टेक महिंद्रा के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर सी पी गुरनानी का कहना है कि बाजार की परिस्थितियां अभी विकसित हो रही हैं और सप्‍लाई साइड की चुनौतियां जारी हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 02-11-2022 at 12:51 IST

TRENDING NOW

Business News