
TCS Market-Cap: वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही में ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस के बाद टाटा कंसल्टेंसी (TCS) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज इंट्राडे में TCS का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 3224 रुपये के नए रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. एनएसई पर भी यह 3.5 फीसदी की छलांग लगाकर 3230 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया. इससे टीसीएस का मार्केट कैप सोमवार यानी 11 जनवरी के कारोबार में 12 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इस क्लब में शामिल होने वाली टीसीएस देश की दूसरी कंपनी है, जबकि पहली आईटी कंपनी है. टीसीएस के अलावा आरआईएल ने ही अबतक 12 लाख करोड़ मार्केट कैप पार किया है.
RIL को पीछे करने के करीब
टीसीएस एक बार फिर मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL के करीब पहुंच रही है. RIL का मार्केट कैप 11 जनवरी के कारोबार में 12,11,118.45 लाख करोड़ के आस पास दिख रहा है. यानी टीसीएस के शेयरों में मौजूद स्तर से कुछ और तेजी आती है तो यह लेवल क्रॉस हो सकता है. बता दें कि टीसीएस के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है और यह लगातार नए हाई बना रहा है.
TCS 3 महीने में 14 चढ़ा, RIL 15 गिरा
पिछले 3 महीने की बात करें तो टीसीएस के शेयरों में पॉजिटिव ट्रेंड दिख रहा है. इस दौरान टीसीएस का शेयर करीब 14 फीसदी मजबूत हुआ है. 12 अक्टूबर 2020 से 11 जनवरी 2021 के बीच शेयर 2831 रुपये से बढ़कर 3224 रुपये पर आ गया. वहीं इस दौरान आरआईएल में करीब 15 फीसदी गिरावट रही. इस दौरान शेयर 2237 रुपये से कमजोर होकर 1908 रुपये के स्तर पर आ गया.
TCS: तेजी से बढ़ा मार्केट कैप
बीते 28 दिसंबर को टीसीएस का मार्केट कैप पहली बार बढ़कर 11 लाख करोड़ के पार चला गया था. यानी 1 महीने से कम समय में 11 लाख करोड़ से 12 लाख करोड़ मार्केट कैप हो गया. इसके पहले टीसीएस 5 अक्टूबर 2020 को ही 10 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल हुई थी. उस दौरान शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी आई थी और यह 2679 रुपये के भाव पर पहुंच गया था.
दूसरी ओर आरआईएल ने पिछले साल 14 लाख करोड़ मार्केट कैप का आंकड़ा टच किया था. 16 सितंबर 2020 को आरआईएल का शेयर 2,368.80 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था.
क्यों TCS जल्द बन सकती है नंबर 1 कंपनी
तीसरी तिमाही के नतहीजों के बाद से ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने टीसीएस के शेयर में खरीद की सलाह देते हुए 3720 रुपये का लक्ष्य दिया है. जेपी मॉर्गन ने भी TCS पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर में 3450 रुपये का लक्ष्य तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार तीसरी तिमाही के नतीजों से टीसीएस ने चौंकाया है. यह पिछले 9 साल में सबसे मजबूत तिमाही रही है. मैनेजमेंट ने आगे की ग्रोथ को लेकर मजबूत कमेंट्री पेश किया है. रेवेन्यू और मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे हैं. वेज हाइक और नई हायरिंग के बाद भी मार्जिन बढ़ा है जसे बड़ा पॉजिटिव फैक्टर है. कंपनी की ऑर्डरबुक मजबूत है. आगे और ग्रोथ की संभावनाएं बनी हुई हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.