scorecardresearch

TCS Q1FY23 Preview: डबल डिजिट में बढ़ सकता है टीसीएस का मुनाफा, सैलरी हाइक से मार्जिन पर रहेगा दबाव

IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही है.

TCS Q1FY23 Preview: डबल डिजिट में बढ़ सकता है टीसीएस का मुनाफा, सैलरी हाइक से मार्जिन पर रहेगा दबाव
दिग्गज आईटी कंपनी TCS के जून तिमाही के लिए आज वित्तीय नतीजे आएंगे. (File)

TCS Q1FY23 Earning Preview: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) आज वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजरें आज मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी TCS के तिमाही नतीजों पर रहेगी. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 3 फीसदी से 5 फीसदी के दायरे में रह सकता है. जबकि मुनाफे में ग्रोथ डबल डिजिट में देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट का यह भी कहना है कि सैलरी में बढ़ोतरी के चलते कंपनी के मार्जिन पर असर होगा. हालांकि डिमांड कमेंट्री मजबूत रह सकती है. मैनेजमेंट की गाइडेंस बेहद अहम होगी.

PAT में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान

अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार कसंस्टेंट करंसी के टर्म में TCS का रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी से 4 फीसदी के बीच रह सकता है. हालांकि सालाना आधार पर इसमें डबल डिजिट में ग्रोथ दिख सकती है. कंपनी का PAT भी सालाना आधार पर डबल डिजिट में बढ़ने का अनुमान है. हालांकि तिमाही बेसिस पर यह फ्लैट रह सकता है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के अनुसार तिमाही आधार पर यूएस डॉलर के टर्म में रेवेन्यू में 2.1 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी का EBIT मार्जिन 23.5 फीसदी रह सकता है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक EBIT मार्जिन के 23.9 फीसदी पर रहने का अनुमान है.

मजबूत पोजिशन में है कंपनी

ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि TCS ने अपने सभी वर्टिकल्स में डाइवर्सिफिकेशन पर ध्यान दिया है. लार्ज कास्ट टेकआउट डील और वेंडर कंसोलिडेशन डील में यह बड़ा बेनेफिशियरी साबित हो सकता है. मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, भले ही सैलरी हाइक के चलते मार्जिन पर दबाव हो, IT प्रमुख की डिमांड कमेंट्री मजबूत रहने की उम्मीद है. उम्मीद है कि कंपनी टेक्नोलॉजी पैक के बीच लॉन्ग्दी टर्म सट्रक्चरल टेलविंड्स की एक प्रमुख बेनेफिशियरी होगी.

मार्च तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे

वित्त वर्ष 2022 की अंतिम यानी मार्च तिमाही में TCS का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 9926 करोड़ रुपये रहा था, जबकि कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये रहा था. TCS के बैंकिंग और फाइनेंस सेग्मेंट रेवेन्यू में 11.2 फीसदी ग्रोथ रही और यह 19,532 करोड़ रहा था. कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में पहली बार 50000 करोड़ के पार गया.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 08-07-2022 at 10:15 IST

TRENDING NOW

Business News