Buy or Sell or Hold Tata Motors: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors के शेयरों में आज बिकवाली है. शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 409 रुपये पर आ गया. जबकि बुधवार को यह 433 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने बुधवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी को 3 महीने में 898 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में होने वाले 4416 करोड़ के घाटे से यह कम है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि सप्लाई की चिंता कम होने और ऑर्डर बुक बढ़ने का फायदा कंपनी को मिलेगा.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 490 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है, लेकिन आगे वॉल्यूम में सुधार होने की उम्मीद है. कंसो EBITDA सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़ा है. कास्ट प्रेशर के चलते यह अनुमान से करीब 9 फीसदी कम रहा. हालांकि JLR इंप्रूव मिक्स के चलते रेवन्यू अनुमान से बेहतर रहा है. JLR का ऑर्डरबुक 205,000 यूनिट रहा.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी कास्ट सेविंग् पर एग्रेसिव तरीके से काम कर रही है. सप्लाई से जुडी दिक्क्तें अब बहुत कम रह गई हैं. डेट कम हो रहा है. इससे आगे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहने वाला है. हालांकि प्रोडक्शन में अभी भी हो रही देरी कंसर्न है. लग्जरी कारोगों की डिमांड भी कम हुई है. भारत में CVs/PV की डिमांड अनुमान से कम रहना भी चिंता है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 571 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, JLR का मार्जिन वापस 10 फीसदी पर आ गया है. हालांकि इंडिया मार्जिन पर हायर इनपुट कास्ट का असर पड़ा है. चिप सप्लाई बेहतर और मजबूत डिमांड का फायदा कंपनी को आगे मिलेगा. हालांकि ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस घटाया है; इसके पहले शेयर के लिए 646 रुपये का टारगेट दिया था.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Tata Motors के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 534 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि सप्लाई से जुड़ी दिक्कतें कम हो रही हैं. कंपनी के सिातंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. EBITDA अनुमा से कुछ कमजोर रहा है. PV और CV दोनों सेग्मेंट में मार्जिन अनुमान से कुछ कम देखने को मिला. हालांकि JLR का प्रदर्शन बेहतर रहा है. JLR की ओर से पॉजिटिव यह है कि EBIT मार्जिन पॉजिटिव होकर 1 फीसदी हो गया है. यि पिछली तिमाही में -4.4 फीसदी था. डिमांड और ऑर्डरबुक पहले से बेहतर है.
झुनझुनवाला फैमिली का पसंदीदा स्टॉक
बीएसई पर उपलब्ध डाटा के अनुसार सितंबर 2022 की तिमाही के दौरान राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला ने Tata Motors में अपनी हिस्सेदारी 1.09 फीसदी से बढ़ाकर 1.11 फीसदी कर ली है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 36,750,000 शेयर हैं. राकेश झुनझुनवाला का इसी साल अगस्त में निधन हो गया था. हालांकि यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में भी शामिल है.