Tata Motors Stock Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज इंट्राडे में 8 फीसदी मजबूत होकर 453 रुपये पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 419 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. नतीजों ने बाजार को चौंकाया है और कंपनी सालाना बेसिस पर घाटे से मुनाफे में आ गई है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने झुनझुनवाला फैमिली के इस पसंदीदा शेयर में निवेश की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल Tata Motors के शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने इसमें 525 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 419 रुपये के लिहाज से यह 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया. खासतौर से JLR और कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में प्रदर्शन मजबूत रहा. ब्रोकरेज का कहना है कि सप्लाई साइड इश्यू भी कम हो रहा है और आगे इसमें सुधार होगा.
कमोडिटी की कीमतों में कमी आने यानी रा मैटेरियल सस्ता होने का भी फायदा इसे मिला है. इसे आगे मैक्रो रिकवरी, कंपनी स्पेसिफिक वॉल्यूम और मार्जिन ड्राइवर्स, JLR और इंडिया बिजनेस में FCF और लीवरेजेज में रिकवरी है. शेयर अभी 15.5x/12.5x FY24E/FY25E कंसोनिडेट P/E और 3.9x/3.2x EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है.
Axis Bank में कमाई का मौका, मिल सकता है 40% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज भी Tata Motors के शेयर पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग देते हुए 520 रुपये का टारगेट सेट किया है. यानी इसमें 24 फीसदी रिटर्न संभव है. ब्रोकरेज का भी मानना है कि JLR का मजबूत प्रदर्शन ओवरआल बेहतर प्रदर्शन के पीछे बड़ा कारण है. नतजों ने हर मोर्चे पर बेहतर संकेत दिए हैं. JLR का EBITDA मार्जिन 11.9 फीसदी है जो उम्मीद से बेहतर है. डोमेस्टिक CV और PV में भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
Tata Motors के कैसे रहे नतीजे
टाटा ग्रुप कंपनी Tata Motors के नतीजों ने चौंकाया है. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 2958 करोड़ का मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1516 करोड़ का नुकसान हुआ था. रेवेन्यू 22.5 फीसदी बढ़कर 88,489 करोड़ रहा है. JLR का प्रदर्शन भी इस दौरान दमदार रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 9,853 करोड़ रहा है. मार्जिन एक्सपेंशन 90 bps YoY रहा और यह 11.1 फीसदी पर पहुंच गया. ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच कंपनी डिमांड एन्वायरमेंट को लेकर सतर्क है, लेकिन पॉजिटिव है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)