Stocks in Focus Today | The Financial Express

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, ICICI Bank, Biocon जैसे शेयर, इंट्राडे में कराएंगे कमाई

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, ICICI Bank, Biocon जैसे शेयर, इंट्राडे में कराएंगे कमाई
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 13 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Motors, ICICI Bank, KEC International, Macrotech Developers, Biocon, GR Infraprojects, V-Guard Industries, Mahindra CIE Automotive, BGR Energy Systems, 3i Infotech, Godfrey Phillips India, Ethos, RSWM, MTAR Technologies, Hindustan Oil Exploration Company, Jaiprakash Associates, 3i Infotech जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.

Tata Motors

Tata Motors को आईपीओ रूट के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में निवेश के आंशिक विनिवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. कमर्शियल और पैसेंजर व्‍हीकल्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर को उपयुक्त समय पर आईपीओ रूट के जरिए सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज में अपने निवेश के आंशिक विनिवेश की संभावना का पता लगाने के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. कंपनी आईपीओ से संबंधित सभी मैटेरियल डेवलपमेंट की और घोषणाएं करेगी.

ICICI Bank

निजी क्षेत्र के लेंडर ICICI Bank ने कहा है कि उसने बिजनेस ग्रोथ को फंड देने के लिए बांड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बांड 7 साल के अंत में रीडीमेबल हैं.

KEC International

KEC International को 1,349 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर EPC प्रमुख को अपने विभिन्न बिजनेस में ये ऑर्डर मिले हैं. ट्रांसमिशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन बिजनेस ने भारत, सार्क, मध्य पूर्व और अमेरिका में टीएंडडी परियोजनाओं के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं, जबकि व्यवसाय को डाटा सेंटर बनाने और भारत में हाइड्रोकार्बन सेग्‍मेंट में बुनियादी कार्यों के लिए ऑर्डर मिले हैं.

Macrotech Developers

लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों को बेचने वाली रियल्टी फर्म के प्रमोटर्स ने एडीआईए सहित संस्थागत निवेशकों को कंपनी में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए 3,547 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह कदम 25 प्रतिशत के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंड को पाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Biocon

बायोकॉन ने पीटर बैंस को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है. फार्मा कंपनी ने पीटर बैंस को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में पीटर बैंस की नियुक्ति 12 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी और 2026 में आयोजित होने वाली प्रस्तावित 48वीं सालाना आम बैठक तक होगी. यह शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है.

GR Infraprojects

GR Infraprojects ने जीआर हाईवे इन्वेस्टमेंट मैनेजर की पूरी हिस्सेदारी बेची है. कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी जीआर हाईवे इन्वेस्टमेंट मैनेजर (GHIMPL) में रखे जा रहे पूरे शेयरों के ट्रांसफर के लिए लोकेश बिल्डर्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट में प्रवेश किया है. इसके बाद, GHIMPL कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रहेगी. लेनदेन की लागत 15 करोड़ रुपये है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 13-12-2022 at 08:46 IST

TRENDING NOW

Business News