Stocks in Focus Today | The Financial Express

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Cipla, RVNL, Nazara Tech समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, Cipla, RVNL, Nazara Tech समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Tata Motors, Bajaj Auto, Bharti Airtel, Cipla, Barbeque-Nation, RVNL, TVS Motor, Nazara Technologies, Dr Reddy’s Lab, Pidilite Industries, Macrotech Developers, Indus Towers, United Spirits, Sonata Software, Tatva Chintan Pharma, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Dixon Tech, DLF, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Patanjali Foods, Tata Elxsi, VIP Industries, Torrent Pharmaceuticals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Tata Motors

आज शेयर बाजार की निगाहें Tata Motors पर रहेंगी. आज यानी 25 जनवरी को कंपनी अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा Bajaj Auto, Dr Reddy’s Lab, Cipla, Amara Raja Batteries, Arvind, Ceat, Chennai Petroleum Corporation, Dixon Technologies, DLF, Embassy Office Parks REIT, Equitas Holdings, Go Fashion, Indraprastha Gas, Indian Bank, Jyothy Labs, Olectra Greentech, Patanjali Foods, Tata Elxsi, TeamLease Services, Torrent Pharmaceuticals और VIP Industries के भी तिमाही नतीजे आज आएंगे.

Cipla

Cipla के निदेशक मंडल की बैठक दिसंबर को समाप्त तिमाही और 9 महीने की कमाई पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए होगी. दवा निर्माता कुछ हाई-मार्जिन वाले उत्पादों के लॉन्च के बीच अमेरिकी बाजार में बेहतर प्रदर्शन के दम पर राजस्व में मजबूत ग्रोथ दर्ज कर सकता है. मजबूत बिक्री की वजह से मुनाफा डबल डिजिट में बढ़ने की उम्मीद है.

Barbeque-Nation Hospitality

अनुराग मित्तल ने बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 7 फरवरी, 2023 से मुख्य वित्तीय अधिकारी नहीं रहेंगे. कंपनी 7 फरवरी को अपनी तिमाही आय स्कोरकार्ड जारी करेगी.

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम को दक्षिण रेलवे से 38.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को दक्षिण रेलवे में चेन्नई डिवीजन के अरक्कोणम जंक्शन-नागरी खंड में दोहरी एमएसडीएसी, ईआई/ओसी इंटरफेस और ब्लॉक अनुकूलन के साथ स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है. परियोजना की लागत 38.4 करोड़ रुपये है.

TVS Motor Company

TVS Motor Company का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया . रेवेन्‍यू 15 फीसदी और परिचालन आय 16 फीसदी बढ़ गई है. दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता ने उच्च इनपुट लागत के बावजूद दिसंबर FY23 तिमाही के लिए 352.8 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया और इसमें सालाना बेसिस पर 22 फीसदी ग्रोथ रही है. परिचालन से रेवेन्‍यू 14.7 फीसदी बढ़कर 6,545 करोड़ रुपये हो गया. वॉल्‍यूम 0.09 फीसदी बढ़कर 8.79 लाख हो गई. बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है

Nazara Technologies

रेवेन्‍यू और अदर इनकम बढ़ने से गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म Nazara Technologies का तीसरी तिमाही का मुनाफा 76 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन में गिरावट आई है. परिचालन से रेवेन्‍यू 69.4 फीसदी बढ़कर 315 करोड़ रहा. मार्जिन 6 अंक घटकर 9.6 फीसदी रहा है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 25-01-2023 at 08:45 IST

TRENDING NOW

Business News