
Suryoday Small Finance Bank IPO: सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए आज अंतिम दिन था. इसका आईपीओ 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनएसई डेटा के मुताबिक 582 करोड़ के इस आईपीओ के तहत 1,35,15,150 शेयरों के अगेंस्ट 3,20,66,482 शेयरों के लिए बिड प्राप्त हुई हैं. डेटा के मुताबिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से में 2.18 गुना सब्सक्राइब हुआ है और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के हिस्से से 1.31 गुना. रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स की सब्सक्रिप्शन में हिस्सेदारी अधिक रही और रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स ने 3.09 गुना अधिक सब्सक्राइब किया. कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों के करीब 170 करोड़ रुपये जुटाए थे.
इस आईपीओ के तहत 19,093,070 शेयर जारी किया जाना है. इसमें से 8,150,000 इक्विटी शेयर फ्रेश इशू हो रहे हैं और शेष 10,943,070 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जा रहे हैं.
TCS: छह महीने में दूसरी बार सैलरी बढ़ाने का एलान, 4.7 लाख कर्मियों को मिलेगा फायदा
49 शेयरों का लॉट
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के तहत लॉट साइज 49 शेयरों का था यानी कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगानी थी. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 303-305 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. अपर प्राइस बैंड 305 रुपये के लिहाज से कम से कम 14,945 रुपये लगाना था. इसके बाद अधिकतम 13 लॉट साइज के लिए बोली लगाई जा सकती थी यानी अधिकतम 194285 रुपये निवेश किया जा सकता था. आईपीओ 17 मार्च को खुला था.
तीसरी तिमाही में 54.8 करोड़ का मुनाफा
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमालव भविष्य की पूंजी जरूरतों के लिए किया जाएगा. सूर्योदय एसएफबी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 54.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के डेवलपमेंट फंड्स और प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स समेत 20 से अधिक इंस्टीट्यूशल बैंकर्स हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.