3 IPO to List in Next 2 Days: अगले 2 दिनों यानी 22 और 23 दिसंबर को 3 नए शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. इनमें Sula Vineyards की लिस्टिंग 22 दिसंबर को, जबकि Abans Holdings और Landmark Cars के शेयर 23 दिसंबर को लिस्ट होंगे. लेकिन इनके आईपीओ (IPO) को सब्सक्राइब करने वाले निवेशकों का मूड कम से कम लिस्टिंग गेंस को लेकर खराब हो सकता है. असल में इन कंपनियों के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं है. ग्रे मार्केट के संकेत देखें तो इन शेयरों की शुरूआत स्टॉक मार्केट में फ्लैट या आईपीओ प्राइस से कम भाव पर हो सकती है.
ग्रे मार्केट में क्या है हाल
Sula Vineyards का अनललिस्टेंड शेयर ग्रे मार्केट में जीरो से 5 रुपये के प्रीमियम पर पिछले 2 दिनों से ट्रेड हो रहा है. अपर प्राइस बैंड 357 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग पर 1 फीसदी या इससे भी कम रिटर्न मिल सकता है.
Abans Holdings का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 4 रुपये प्लस या माइनस चल रहा है. अपर प्राइस बैंड 270 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग भी फ्लैट रह सेकती है.
वहीं Landmark Cars का शेयर भी ग्रे मार्केट में जीरो रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 506 रुपये पर आईपीओ में पैसे लगाने वालों को नुकसान हो सकता है.
दूसरे IPO को कैसा है रिस्पांस
KFin Technologies के आईपीओ का आज तीसरा दिन है. इसे तीसरे दिन दोपर 3 बजे तक करीब 160 फीसदी सब्सिक्रिप्शन मिला है. ग्रे मार्केट में शेयर 5 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 366 रुपये के लिहाज से शेयर लिस्टिंग पर 2 फीसदी से कम रिटर्न दे सकता है.
वहीं Elin Electronics के आईपीओ का आज दूसरा दिन है. सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह अबतक 100 फीसदी भी नहीं भर पाया है. हालांकि ग्रे मार्केट में इसका शेयर 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर पा्रइस बैंड 247 रुपये के लिहाज से यह लिस्टिंग पर 18 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
साल 2022: IPO में मिला है अच्छा रिटर्न
आईपीओ मार्केट के लिहाज से साल 2022 बेहतर रहा है. इस साल अबतक मेनबोर्ड पर 31 कंपनियों की लिस्टिंग हो चुकी है. वहीं 5 और लिस्ट होने की कतार में हैं. जिन IPO की लिस्टिंग हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. 7 आईपीओ ऐसे रहे, जिनमें 50 से 180 फीसदी तक रिटर्न मिला. जबकि 4 इश्यू में 100 फीसदी से ज्यादा. वहीं 9 इश्यू ऐसे रहे, जिनमें निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा. जिन 4 IPO में 100% से ज्यादा रिटर्न मिला है, उनमें Adani Wilmar, Venus Pipes, Hariom Pipe और Veranda Learn शामिल हैं.