Sudden Surge in UK Penny Stock: दो दिन में 4900% का उछाल! चवन्नी छाप शेयर की ऊंची उड़ान! क्या ये चाइनीज कनेक्शन का कमाल है? | The Financial Express

Sudden Surge in UK Stock: दो दिन में 4900% का उछाल! चाइनीज कनेक्शन वाले इस शेयर में आखिर ऐसा क्या है खास?

Grand Vision Media Holdings : चीन से कनेक्शन वाले इस शेयर के दाम अचानक आसमान क्यों छूने लगे? यह सवाल Twitter पर भी चर्चा में बना हुआ है.

Sudden Surge in UK Penny Stock, दो दिन में 4900% का उछाल
Grand Vision Media Holdings Plc का शेयर लंदन स्टॉक एक्सचेंज के AIM मार्केट में लिस्टेड है. (File Photo : Reuters)

Sudden 4,900% Surge in UK Penny Stock With China Ties : दो दिन में 4900% का उछाल! आखिर इस शेयर में ऐसा क्या खास है? ग्रैंड विज़न मीडिया होल्डिंग्स (Grand Vision Media Holdings Plc) के शेयर में अचानक आई तेजी को लेकर ये सवाल दुनिया भर में उठ रहे हैं. लेकिन जवाब अब तक किसी के पास नहीं है. चीन के कनेक्शन वाली इस कंपनी के शेयरों में अचानक आए उछाल ने सबको हैरान कर दिया है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक खुद ग्रैंड विज़न मीडिया होल्डिंग्स का कहना है कि उसके शेयर में अचानक आए जबरदस्त उछाल की सही वजह उसे भी मालूम नहीं है. इस बारे में मंगलवार को जारी एक बयान में ग्रैंड विज़न मीडिया होल्डिंग्स ने कहा है, “कंपनी अपने शेयर की कीमत में हो रहे मूवमेंट पर नजर रख रही है, लेकिन उसे इस उछाल की किसी भी कॉमर्शियल या ऑपरेशनल वजह की जानकारी नहीं है.”

चवन्नी छाप शेयर की ऊंची उड़ान!

दरअसल ग्रैंड विज़न मीडिया होल्डिंग्स (Grand Vision Media Holdings Plc) लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) के AIM मार्केट में लिस्टेड एक बेहद कमजोर स्टॉक रहा है, जिसे शेयर बाजार की शब्दावली ने पेनी स्टॉक कहते हैं – हिंदी में अनुवाद करें तो चवन्नी छाप शेयर! AIM लंदन स्टॉक एक्सचेंज का एक सब-मार्केट है, जिसे अनलिस्टेड सिक्योरिटीज़ मार्केट (Unlisted Securities Market) की जगह लेने के लिए जून 1995 में लॉन्च किया गया था.
Also Read : Top Buy & Sell: म्‍यूचुअल फंड ने इन 10 मिडकैप और 10 स्‍मॉलकैप में लगाया जमकर पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

3D बिलबोर्ड बनाती है हॉन्गकॉन्ग की ये कंपनी

ग्रैंड विजन मीडिया होल्डिंग्स (Grand Vision Media Holdings Plc) हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) में स्थापित की गई एक कंपनी है, जो मुख्य रूप से 3D बिलबोर्ड बनाती और लगाती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक चीन के अलग-अलग शहरों में उसने ऐसे करीब 200 स्क्रीन लगाए हैं. कंपनी के शेयर में आई तेजी से डे-ट्रेडर भी हैरान हैं. ट्विटर पर भी इस बारे में कई कमेंट शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें इसकी तुलना अमेरिका में ट्रेड होने वाले गेमस्टॉप कॉर्प (GameStop Corp) जैसे कथित मीम-स्टॉक्स से हो रही है.

Also Read : Bank of India Q3 Results: बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 12% बढ़कर 1151 करोड़ हुआ, NPA की हालत भी सुधरी

चीन से जुड़ी कंपनियों में पहले भी आया है ऐसा उछाल

ग्रैंड विजन मीडिया होल्डिंग्स (Grand Vision Media Holdings Plc) के शेयरों में बेवजह तेजी की खबरें चर्चा में आने के बाद ब्रिटेन के समय के मुताबिक मंगलवार को सुबह 10 बजे तक इसमें 36 फीसदी की गिरावट भी आ गई थी. फिर भी पिछले दो दिनों की तेजी के कारण इस शेयर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. चीन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों का दाम अनाप-शनाप ढंग से बढ़ने का ये पहला मामला नहीं है. कोविड महामारी के कारण लगी पाबंदियों में ढील मिलने के बाद से 2023 में चीन की कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी गई है. इससे पहले पिछले साल चीन की गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एडेंटैक्स ग्रुप कॉर्प (Addentax Group Corp) के शेयर्स भी न्यूयॉर्क के शेयर बाजार में अपने आईपीओ प्राइस से 13,000% उछल गए थे.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 17-01-2023 at 19:32 IST

TRENDING NOW

Business News