Stock Market Top Performers 2022: साल 2022 में शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. साल के मिड में बाजार अपने 1 साल के लो लेवल पर पहुंच गए थे. महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, मंदी की आशंका, क्रूड की ज्यादा कीमतें और जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते ग्लोबल मार्केट के साथ घरलू बाजार भी बड़े करेक्शन के शिकार हुए. हालांकि साल के आखिरी दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में तेज रिकवरी देखने को मिली. बाजार ने न सिर्फ पूरी गिरावट की भरपाई की, बल्कि अब सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न डबल डिजिट में पहुंच रहा है. इस दौरान अलग अलग्र मार्केट कैपव सेग्मेंट के 50 से अधिक शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना से 4 गुना कर दिया.
सेंसेक्स इस साल 5000 अंक चढ़ा
इस साल सेंसेक्स में करीब 9 फीसदी या 5110 अंकों की तेजी अब तक देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 8.61 फीसदी या करीब 1500 अंक मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी 23 फीसदी मजबूत हुआ. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो बीएसई 500 में 7 फीसदी बढ़त रही. मिडकैप इंडेक्स 4.50 फीसदी मजबूत रहा तो स्मालकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से कम तेजी रही है. हालांकि निफ्टी आईटी इंडेक्स् में 19 फीसदी गिरावट रही.
जून 2022 में शेयर बाजार में खासा करेक्शन देखने को मिला था. 17 जून 2022 को निफ्टी 15183 के लेवल तक कमजोर हुआ था. जबकि सेंसेक्स में 50921 के लेवल तक गिरावट आई. आज निफ्टी 18888 और सेंसेक्स 63583 के लेवल तक पहुंच गया.
अन्य इंडेक्स का हाल
BSE FMC इंडेक्स इस साल 19 फीसदी मजबूत हुआ है तो रियल्टी इंडेक्स में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. पावर इंडेक्स 35 फीसदी मजबूत हुआ. ऑटो इंडेक्स में 22 फीसदी तेजी रही तो मेटल इंडेक्स 6 फीसदी मजबूत हुआ. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 18 फीसदी तेजी रही तो BSE PSU इंडेक्स भी 23 फीसदी बढ़ा.
100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले लार्जकैप
Adani Power: 235%
Adani Enterprises: 130%
HAL: 127%
वरुण बेवरेजेज: 115%
Adani Total Gas: 113%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 105%
100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले मिडकैप
BLS इंटरनेशनल: 310%
Mazagon Dock: 232%
Elecon Engg: 154%
भारत डायनमिक्स: 150%
GE शिपिंग: 129%
Garden Reach: 128%
रेमंड: 121%
RHI Magnesita: 121%
करूर व्यासा बैंक: 120%
रेल विकास निगम: 117%
दीपक फर्टिलाइजर्स: 116%
शॉर्प्स स्टॉप: 112%
लेमन ट्री होटल: 111%
जेके पेपर: 104%
ईजी ट्रिप प्लानर्स: 103%
100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मालकैप
Choice International: 255%
Jyoti Resins: 250%
TCPL Packaging: 216%
Ugar Sugar Works: 196%
KPI Green Energy: 188%
Monarch Networth: 186%
TGV Sraac: 177%
Vadilal Industries: 173%
Shanthi Gears: 159%
Lancer Containe: 158%
West Coast Paper: 157%
Rama Steel Tubes: 154%
Rossell India: 147%
Mirza International: 143%
Karnataka Bank: 142%
Power Mech Project: 140%
Vinyl Chemicals: 134%
Fineotex Chem: 132%
Rajratan Global: 132%
D B Realty: 128%
Himadri Special: 127%
Ujjivan Financial Services: 126%
Marathon Nextgen: 126%
Sadhana Nitro: 119%
Kewal Kir.Cloth: 116%
Oriental Hotels: 115%
GMDC: 112%
CPCL: 109%
Honda India: 106%
T N Newsprint: 105%
Titagarh Wagons: 100%
100% से ज्यादा रिटर्न देने वाले माइक्रोकैप
Cressanda Solutions: 297%
Shri Venkatesh:L 256%
Markolines Pavem: 200%
Jindal Drilling: 149%
Diamines & Chem: 132%
Speciality Rest: 125%