Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में अनिश्चितताएं कायम हैं. महंगाई अभी भी बड़ी चिंता है, रेट हाइक साइकिल आगे जारी रहने का अनुमान है. कई एजेंसियां आने वाले दिनों में मंदी की आशंका जता रही हैं. रूस औ यूक्रेन जंग के चलते जियोपॉलिटिकल टेंशन भी कम नहीं हो रहा है. ये सभी फैक्टर बाजार पर दबाव बढ़ाने वाले हैं. इसी वजह से बाजार में एक शॉर्ट टर्म वोलेटिलिटी संभव है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.
Mahindra Holidays & Resorts India
CMP: 285 रुपये
Buy Range: 285-280 रुपये
Stop loss: 266 रुपये
Upside: 12% – 17%
शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 267-277 की रेंज से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. रेजिस्टेंस जोन से निकलने के बाद शेयर में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 315-330 का टारगेट दिख सकता है.
Maruti Suzuki में जोरदार तेजी, मुनाफा 4 गुना बढ़ने से बाजार खुश, 12000 रु के पार जा सकता है शेयर
Bharat Forge
CMP: 831 रुपये
Buy Range: 825-809 रुपये
Stop loss: 775 रुपये
Upside: 10% –15%
शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 800 के लेवल से कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉटम की सीरीज बना रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शयेर में जल्द ही 902-940 का लेवल दिखा सकता है.
Craftsman Automation
CMP: 3095 रुपये
Buy Range: 3090-3030 रुपये
Stop loss: 2860 रुपये
Upside: 12%-15%
शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 3000 के लेवल से कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉप्स एंड बॉटम की सीरीज बना रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार ट्रेड कर रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 3430-3510 का लेवल दिख सकता है.
Cummins India
CMP:1297 रुपये
Buy Range: 1275-1251 रुपये
Stop loss: 1185 रुपये
Upside: 12%-18%
शेयर ने वीकली टाइमफ्रेम पर 1150 के लेवल से होरिजॉन्टल रेजिस्टेंस का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर में जल्द ही 1420-1485 का लेवल दिख सकता है.