Stock Market Closing Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 18150 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स भी 400 अंकों के करीब मजबूत हुआ है. आज आईटी और मेटल शेयरों के अलावा निजी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 390 अंकों की तेजी है और यह 61046 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 111 अंक बढ़कर 18,164 के लेवल पर बंद हुआ है.
बाजार की इस तेजी में निवेशकों ने आज 1 लाख करोड़ कमा लिए हैं. यानी बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के करीब बढ़ गया. आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आईटी इंडेक्स में करीब आधा फीसदी तेजी है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी आधा फीसदी मजबूत हुए हैं. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. रियल्टी इंडेक्स भी कमजोर हुआ. एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में रहे हैं.
Metro Brands IPO प्राइस से 74% मजबूत, तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएगा झुनझुनवाला का ये स्टॉक
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, LT, HDFCBANK, WIPRO, HDFC, Airtel, NTPC, ITC, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, INDUSINDBK, BAJAJFINSV, SBI, RIL शामिल हैं.
IPO लाने की तैयारी में OYO
OYO अगले महीने यानी फरवरी के मिड तक अपने आईपीओ के लिए फिर सेबी के पास आवेदन करने जा रही है. OYO का संचालन करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने यह जानकारी दी है. कुछ दिन पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ट्रैवल-टेक फर्म OYO के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस लौटा दिया था. इसे अपडेट करके फाइल करने के लिए कहा गया था. बता दें कि सितंबर 2021 में OYO ने 8,430 करोड़ रुपये के IPO के लिए सेबी को दस्तावेज दायर किए थे. जिसमें 7,000 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयरों और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल की पेशकश की गई थी.
मारुति ने जांच के लिए वापस मंगाए वाहन
मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के10, ब्रेजा और बलेनो मॉडल के 17,362 वाहनों को खराब एयरबैग की जांच करने और उन्हें बदलने के लिए वापस लिया है. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि प्रभावित मॉडल अल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा हैं. ये 8 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 के बीच बने हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज FPO
अडानी इंटरप्राइजेज अपनी फॉलोऑन ऑफर (FPO) लाने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एफपीओ लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंजों के पास पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी भारतीय शेयर बाजार के इतिहास के सबसे बड़े एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. अडानी इंटरप्राइजेज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी है.