Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट है. सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा कमजोरी है. वहीं निफ्टी भी 17850 के नीचे आ गया है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड खराब हुआ है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी बिकवाली जारी है. हालांकि ऑटो शेयरों के सपोर्ट से गिरावट कुछ थमी है. फिलहाल सेंसेक्स में 276 अंकों की गिरावट है और यह 59,929.25 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 68 अंक कमजोर होकर 17,823.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, M&M, ITC, TATASTEEL, MARUTI, SUNPHARMA, BAJFINANCE, LT, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, HDFC, AXISBANK, HDFCBANK, SBIN, BHARTIARTL, TITAN शामिल हैं.
Dow Jones 206 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. मिक्स्ड कॉरपोरेट अर्निंग, इकोनॉमी को लेकर बेहतर सेंटीमेंट के चलते निवेशकों ने खरीदारी की. गुरूवार को Dow Jones में 205.57 अंकों या 0.61 फीसदी तेजी रही और यह 33,949.41 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 44.21 अंक बढ़कर 4,060.43 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 199 अंकों की तेजी रही और यह 11,512.41 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.29 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में फ्लैट ट्रेडिंग है. स्ट्रेट टाइम्स 0.45 फीसदी और हैंगसेंग 0.12 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड फ्लैट है, जबकि कोस्पी में 0.94 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.75 फीसदी बढ़त है.
क्रूड में 1% तेजी
क्रूड में 1 फीसदी की तेजी आई है. पॉजिटिव US डाटा, चीन में रीओपनिंग ने सेंटीमेंट बेहतर किया है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 87.30 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 81.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.
UN ने इंडिया ग्रोथ फोरकास्ट घटाया
यूनाइटेड नेशन ने 2023 के लिए भारत की GDP ग्रोथ फोरकास्ट को 20 bps घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है. रेट हाइक, ग्लोबल स्लोडाउन के चलते यह कटौती की गई है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 25 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 25 जनवरी को FII ने बाजार से 2,393.94 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 25 जनवरी को 1378.49 करोड़ के शेयर खरीदे.