Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स 100 अंकों के करीब कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17850 के नीचे आ गया है. आज मेटल और बैंक सहित ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली है. सिर्फ फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हें. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में बिकवाली है, जबकि बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 118 अंकों की कमजोरी है और यह 60,545 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 35 अंक टूटकर 17,837 के लेवल पर है.
Stocks in News: फोकस में रहेंगे अडानी ग्रुप स्टॉक, LIC, Zomato, RBL Bank, इंट्राडे में रखें नजर
US मार्केट में रही बिकवाली
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. टेक शेयरों में गिरावट के चलते बाजार पर दबाव बना. बुधवार को Dow Jones में 207.68 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट रही और यह 33,949.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 46.14 अंक या 1.11 फीसदी टूटकर 4,117.86 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 203.27 अंकों या 1.68 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,910.52 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली का ट्रेंड दिख रहा है. SGX Nifty 0.08 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 0.37 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.90 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग 0.25 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.15 फीसदी, कोस्पी में 0.13 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट 0.64 फीसदी मजबूत दिख रहा है.
RBI Policy: आरबीआई पॉलिसी का आम आदमी से लेकर बाजार पर क्या होगा असर, कहां बनेंगे निवेश के मौके?
क्रूड में तेजी जारी
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.40 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 85.09 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1.33 डॉलर या 1.7 फीसदी बढ़कर 78.47 डॉलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 8 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 8 फरवरी को FII ने बाजार से 736.82 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 8 फरवरी को 941.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 8 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को शामिल किया है. जबकि Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.