Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर हुए हैं. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट है तो निफ्टी 17650 के नीचे है. आज आईटी शेयरों में बिकवाली से दबाव बढ़ा है. वहीं सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले यूएस मार्केट भी कमजोर होकर बंद हुए हैं. जिससे बाजार सेंटीमेंट पर असर पड़ा है. फिलहाल सेंसेक्स में 110 अंकों की गिरावट है और यह 59,388.32 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 22 अंक टूटकर 17,627.20 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Adani Group शेयरों में लगी SALE, 60% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं स्टॉक, क्या करेंगे आप?
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज कारोबार में आईटी, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों पर दबाव है. जबकि निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फार्मा, मेटल और FMCG इंडेक्स हरे निशान में हैं.
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज टॉप गेनर्स में POWERGRID, BHARTIARTL, RIL, M&M, MARUTI, HUL, SBI, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, LT, BAJFINANCE, INDUSINDBK, TCS, HCLTECH, Sun Pharma, HDFC शामिल हैं.
Dow Jones 261 अंक टूटकर बंद
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. सेंट्रल बैंक की पॉलिसी के पहले ट्रीजरी यील्ड में उछाल आया है. सोमवार को Dow Jones में 260.99 अंकों की गिरावट रही और यह 33,717.09 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 52.79 अंक टूटकर 4,017.77 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 228 अंक टूटकर 11,393.81 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों पर दबाव
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.41 फीसदी बढ़त है. निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.80 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.88 फीसदी तो कोस्पी में 0.36 फीसदी गिरावट है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.25 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
Adani Enterprises में निवेश करेगी होल्डिंग कंपनी
अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी Adani Enterprises के एफपीओ में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी अपनी सहायक कंपनी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के माध्यम से Adani Enterprises के एफपीओ में यह निवेश करेगी. इश्यू के दूसरे दिन इसे कुल 3 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
IMF ने भारत का ग्रोथ अनुमान बरकरार रखा
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के लिए वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के विकास के पूर्वानुमान को 6.8 फीसदी और 6.1 फीसदी पर बरकरार रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने से एक दिन पहले IMF ने कहा कि जबकि देश की अर्थव्यवस्था अगले साल धीमी हो जाएगी, बाद में यह गति पकड़ लेगी.
क्रूड में 2% गिरावट
ब्रेंट क्रूड में 2 फीसदी की गिरावट आई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.76 डॉलर या 2 फीसदी घटकर 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. US क्रूड भी 2.23 फीसदी घटकर 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
FII और DII डाटा
सोमवार यानी 30 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 30 जनवरी को FII ने बाजार में 6792.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 30 जनवरी को 5,512.63 करोड़ के शेयर खरीदे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 31 जनवरी 2022 को 1 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी Ambuja Cements को रिटेन किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.