Stock Market Opening News Today | The Financial Express

Stock Market Opening: सेंसेक्‍स और निफ्टी की जोरदार शुरूआत, बैंक शेयरों में रैली; फोकस में INDUSINDBK, TITAN, SBI

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि मेटल और फार्मा में बिकवाली है.

Stock Market Opening: सेंसेक्‍स और निफ्टी की जोरदार शुरूआत, बैंक शेयरों में रैली; फोकस में INDUSINDBK, TITAN, SBI
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening News: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी है. सेंसेक्‍स 400 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17700 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. जबकि मेटल और फार्मा में बिकवाली है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 423 अंकों की बढ़त रही है और यह 60,354.94 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 110 अंक बढ़त के साथ 17,720.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 6 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, TITAN, SBI, LT, ICICIBANK, BAJFINANCE, M&M, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में POWERGRID, KOTAKBANK, TECHM, HCLTECH शामिल हैं.

Adani Group Controversy : 10 दिन की कहानी, कहां से कहां आ गए अडानी! 6 सेशन में 8.76 लाख करोड़ स्वाहा

अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. Dow Jones में 39.02 अंकों या 0.11 फीसदी गिरावट रही है और यह 34,053.94 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 60.55 अंकों या 1.47 फीसदी की बढ़त रही है और यह 4,179.76 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 384.50 अंकों या 3.25 फीसदी की बढ़त रही और यह 12,200.82 के लेवल पर बंद हुआ.

Stocks in News: अडानी ग्रुप शेयरों समेत SBI, HDFC, Titan, ITC में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 2 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 फरवरी को FII ने बाजार से 3065.35 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 2 फरवरी को 2371.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर के पार

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. क्रूड भारी गिरावट के बाद कुछ रिकवरी पर सेटल हुआ है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि US क्रूड (WTI) भी 76.06 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.5 फीसदी पर है.

F&O के तहत NSE पर बैन

आज यानी 3 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 2 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को रिटेन रखा है. जबकि Adani Ports को शामिल किया है. जिन सिक्‍योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्‍हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.

Adani Enterprises

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने 3 फरवरी से शुरू होने वाले अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) ढांचे के तहत अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट को विशेष रूप से अडानी समूह के अधिकांश शेयरों में बड़े पैमाने पर स्टॉक रूट के बाद रखा है. इसका मतलब यह होगा कि इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन की आवश्यकता होगी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 03-02-2023 at 09:26 IST

TRENDING NOW

Business News