Sensex, Nifty Opening: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 18050 के करीब पहुंच गया है. आज बाजार में चौतरफा खरीदारी है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग सीजन रहने की उम्मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. जबकि आज ज्यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्स में 318 अंकों की तेजी है और यह 60,578.75 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 85 अंक बढ़कर 18042 के लेवल पर है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज बैंक, फाइनेंशियल और आईटी सेम ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, FMCG और रियल्टी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. ऑटो, मेटल और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर शुरूआती कारोबार में हरे निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, TCS, INDUSINDBK, TATASTEEL, TATAMOTORS, HCLTECH, SBI, HDFC, TECHM, Infosys शामिल हैं. जबकि HUL, Nestle India में कमजोरी है.
Dow Jones 113 अंक मजबूत
बेहतर क्वार्टली रिजल्ट के चलते शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली. Dow Jones में 112.64 अंकों या 0.33 फीसदी की बढ़त रही और यह 34,302.61 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.92 अंक बढ़कर 3,999.09 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 78.05 अंकों की तेजी रही और यह 11,079.16 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 1.25 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट दिख रहा है. हैंगसेंग में 0.63 फीसदी और ताइवान वेटेड में भी 0.63 फीसदी बढ़त है. कोस्पी 0.92 फीसदी तो शंघाई कंपोजिट 1.43 फीसदी मजबूत हुआ है.
FII और DII डाटा
शुक्रवार यानी 13 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) लगातार 16वें सेशन में नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 जनवरी को FII ने बाजार से 2422.39 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 13 जनवरी को 1953.40 करोड़ के शेयर खरीदे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 16 जनवरी 2022 को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.
RBI कर सकता है रेट कट: नोमुरा
नोमुरा होल्डिंग्स इंक ने शुक्रवार को ग्राहकों के लिए एक नोट में कहा कि धीमी ग्रोथ और कीमतों के दबाव के चलते भारत का सेंट्रल बैंक को इस साल अगस्त से उधार लेने की लागत को कम करने के लिए प्रेरित हो सकता है. नोमुरा के अनुसार 2023 की दूसरी छमाही में 75 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है. इस साल के अंत तक रेपो रेट 5.75 फीसदी तक कम हो सगकता है. गोल्डमैन सैक्स ने भारत के लिए अपने 2023 आउटलुक में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 25 आधार अंकों की कटौती की भविष्यवाणी की थी.