
Stock Market New Players: पिछले साल जुलाई महीने के बाद से ही आईपीओ मार्केट में हलचल जारी है. 23 जुलाई 2020 से अबतक 16 आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 14 में पॉजिटिव रिटर्न दिख रहा है. इन 16 में 12 पिछले साल जुलाई से दिसंबर के बीच लिस्ट हुए थे, जबकि 4 इश्यू इस साल लिस्ट हो चुके हैं. इन शेयरों ने करीब 6 महीने में निवेशकों को 223 फीसदी तक रिटर्न दे दिया है. इनमें 7 ऐसे हैं, जिनका रिटर्न 50 फीसदी से 223 फीसदी के बीच रहा है. रोसारी बॉयोटेक, हैप्पिएस्ट माइंड, रूट मोबाइल और बर्गर किंग में तो रिटर्न 100 फीसदी से भी ज्यादा रहा है. बाजार की सुपर रैली में आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन आगे भी शानदार रह सकता है.
असल में कंपनियों को अपने कारोबार का विस्तार करने करने के लिए पैसे की जरूरत होती है. ऐसे में आईपीओ के जरिए कंपनियां पूंजी जुटाती हैं और जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने में करती हैं. इसी वजह से समय समय पर कंपनियां आईपीओ लाती रहती हैं. पिछले साल जुलाई से ही शेयर बाजार में रिकवरी चालू हो गई थी. अर्थव्यवस्था के सुधरने के संकेत मिलने लगे. बाजार की इसी तेजी का फायदा उठाने के लिए पिछले 6 महीने में 16 कंपनियां आईपीओ ला चुकी है. इस साल भी यह ट्रेंड जारी है.
जुलाई से अबतक: सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले आईपीओ
रूट मोबाइल
लिस्टिंग गेन: 102%
इश्यू प्राइस: 350 रुपये, लिस्टिंग: 708 रुपये
अब शेयर का भाव: 1130 रुपये
अबतक रिटर्न: 223%
बर्गर किंग
लिस्टिंग गेन: 92%
इश्यू प्राइस: 60 रुपये, लिस्टिंग: 115 रुपये
अब शेयर का भाव: 146 रुपये
अबतक रिटर्न: 143%
रोसारी बॉयोटेक
लिस्टिंग गेन: 58%
इश्यू प्राइस: 425 रुपये, लिस्टिंग: 670 रुपये
अब शेयर का भाव: 911 रुपये
अबतक रिटर्न: 114%
हैप्पिएस्ट माइंड्स
लिस्टिंग गेन: 111%
इश्यू प्राइस: 166 रुपये, लिस्टिंग: 351 रुपये
अब शेयर का भाव: 350 रुपये
अबतक रिटर्न: 111%
इंडिगो पेंट्स
लिस्टिंग गेन: 75%
इश्यू प्राइस: 1490 रुपये, लिस्टिंग: 2607 रुपये
अब शेयर का भाव: 2894 रुपये
अबतक रिटर्न: 92%
इन्होंने ने भी दिया शानदार रिटर्न
कैम्स
लिस्टिंग गेन: 25%
इश्यू प्राइस: 1230 रुपये, लिस्टिंग: 1535 रुपये
अब शेयर का भाव: 1866 रुपये
अबतक रिटर्न: 51%
मिस्टर बेक्टर्स फूड
लिस्टिंग गेन: 74%
इश्यू प्राइस: 228 रुपये, लिस्टिंग: 501 रुपये
अब शेयर का भाव: 418 रुपये
अबतक रिटर्न: 45%
ग्लैंड फार्मा
लिस्टिंग गेन: 14%
इश्यू प्राइस: 1500 रुपये, लिस्टिंग: 1710 रुपये
अब शेयर का भाव: 2142 रुपये
अबतक रिटर्न: 43%
इनके अलावा केमकॉन स्पेशिएलिटी, मझगांव डाक, इक्विटास होल्डिंग एंजेल ब्रोकिंग UTI AMC और होम फस्ट फाइनेंस में भी पॉजिटिव रिटर्न रहा है. जबकि आईआरएफसी और एंटनी वेस्ट में निगेटिव रिटर्न.
IPO में निवेश कैसे करें
आईपीओ में आप अपने स्तर पर सीधे निवेश कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है. इसमें ब्रोकर के जरिए निवेश किया जा सकता है. हर ब्रोकरेज हाउस आईपीओ में निवेश के लिए अपनी वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन रखता है, जहां जाकर आप कुछ सूचनाएं भरने के बाद आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सूचनाओं में प्रमुख है कि आप कितने स्टॉक के लिए किस कीमत पर अप्लाई करना चाहते हैं. आपके आवेदन के हिसाब से उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.