Stock Market Live: पांच राज्यों मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे के बीच स्टॉक मार्केट रिकवरी के साथ बंद हुआ. मंगलवार शाम कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 190 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 35,150.01 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 60.70 अंकों की तेजी के साथ 10,549 पर बंद हुआ.
सोमवार को शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 714 अंक लुढ़ककर 34,959.72 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 10500 के नीचे आ गया था. सबसे ज्यादा झटका कोटक महिन्द्रा बैंक को लगा था. मंगलवार को भी शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34584.13 पर, जबकि निफ्टी 138.4 अंकों की कमजोरी के साथ 10,350.05 पर खुला. पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,207.33 का उच्च स्तर और 34,426.29 का निम्न स्तर छुआ.
Highlights
मार्केट बंद होने पर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई.
कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर्स में बढ़त दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 7.29 फीसदी की तेजी यस बैंक के शेयरों में आई.
सेंसेक्स 190 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 35,150.01 पर बंद, निफ्टी 10,549 पर
यूरोपीय मार्केट्स FTSE, CAC, DAX में मंगलवार को तेजी का रुख है.
सेंसेक्स 230 अंक की तेजी के साथ 35,193.20 पर
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में लौटी तेजी
Sensex में 44.59 अंकों की बढ़त, 35004.31 अंकों पर पहुंचा. निफ्टी भी 10500 के पार
सेंसेक्स वापस लाल निशान में, निफ्टी फिर 10500 के नीचे
दोपहर 12 बजे के करीब निफ्टी बैंक शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है. केवल आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट है. सबसे ज्यादा 5.83 फीसदी की तेजी यस बैंक के शेयरों में दिख रही है.
सेंसेक्स में 29.15 अंकों की बढ़त, 34,988.87 के स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 10500 के पार
निफ्टी बैंक शेयरों में यस बैंक, PNB और SBI में तेजी दिख रही है. सबसे ज्यादा 3.77 फीसदी की तेजी यस बैंक में है. वहीं सबसे ज्यादा 2.47 फीसदी की गिरावट ICICI बैंक में है.
सेंसेक्स में निचले स्तर से 196 अंकों की रिकवरी, निफ्टी 10400 से नीचे, भारती एयरटेल 2.84% टूटा
सेंसेक्स में 157 अंकों की रिकवरी, 34,600.42 पर पहुंचा. निफ्टी भी 45 अंक सुधरा
शुरुआती कारोबार के केवल 20 मिनट में सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. यह 34,444.50 के स्तर पर है.
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में भी गिरावट दिख रही है. निफ्टी बैंक में 1.81 फीसदी तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.84 फीसदी की गिरावट है.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. इस वक्त सबसे ज्यादा 3.32 फीसदी की गिरावट इंडसइंड बैंक में देखने को मिल रही है.
खुलने के केवल 10 मिनट के अंदर सेंसेक्स और 100 अंक टूटा, 403.45 अंक फिसलकर 34,556.27 पर
चुनावी नतीजों के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 299.49 अंकों की गिरावट के साथ 34,660.23 पर खुला. निफ्टी में भी दिन की शुरुआत में गिरावट का रुख रहा और यह 141.55 अंक टूटकर 10,346.90 पर खुला.
सोमवार को कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल कोल इंडिया और मारुति तेजी के साथ बंद हुए. बाकी की कंपनियों में सबसे ज्यादा झटका कोटक महिन्द्रा बैंक को लगा. कोटक महिन्द्रा के शेयरों में 6.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा नुकसान आरआईएल को हुआ, जिसके शेयरों में 3.48 फीसदी की गिरावट रही.
मंगलवार सुबह हैंगसेंग, निक्केई और शंघाई कम्पोजिट समेत सभी एशियाई बाजारों में मिला—जुला रुख देखने को मिला. शंघाई कंपोजिट और हेंग सेंग में मजबूती देखने को मिली, वहीं निक्केई में गिरावट देखी गई. सोमवार को इन बाजारों में गिरावट हावी रही.
प्री ओपन सेशन में सेंसेक्स में 313.04 अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
मंगलवार को रुपया गिरावट के साथ 71.33 पर खुला. इस गिरावट की वजह कच्चे तेल कीमतों को लेकर अनिश्चितता, वैश्विक व्यापार के मोर्चे पर बढ़ती चिंताओं और शेयर मार्केट में आई गिरावट है. सोमवार को रुपया 50 पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 71.32 पर बंद हुआ था.