
शेयर बाजार में तेजी बुधवार को भी जारी रही. एफएमसीजी, आॅटो और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में खरीददारी के चलते सेंसेक्स 232 अंक मजबूत होकर 36213 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 53 अंक बढ़कर 10855 के स्तर पर बंद हुआ. दुनियाभर के बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिलने के चलते भी घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. पीएसयू बैंक शेयरों में भी हल्का दबाव दिखा. आज के कारोबार में एक्सिस बैंक में करीब 3 फीसदी तेजी रही. आईटीसी और टाटा मोटर्स भी 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए. यस बैंक, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प में 3 फीसदी तक गिरावट रही.
Top Gainers: एक्सिस बैंक, ITC, टाटा मोटर्स, Airtel और HDFC
Top Losers: यस बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, ONGC और NTPC
Read More
Highlights
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भारती एयरटेल का टारगेट 415 रुपये से बढ़ाकर 425 रुपये कर दिया है. साथ ही खरीद की सलाह बरकरार रखी है. एयरटेल ने 2018 में कुल मार्केट शेयर 31 फीसदी बनाए रखा, जबकि 2018 में जियो से उसे लगातार कठिन चुनौती मिलती रही है. डाटा सब्सक्रिप्शन में लगातार ग्रोथ देखी गई है.
यस बैंक के शेयरों में बोर्ड मीटिंग के पहले 1 फीसदी गिरावट देखी जा रही है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में बैंक के नए एमडी और CEO के नाम का ऐलान हो सकता है.
जेट एयरवेज में आज कमजोरी दिख रही है. कारोबार में शुयर 1 फीसदी कमजोर हुआ. रिपोट आई है कि एयरलाइंस से ट्रैवल करने वाले यात्रियों की संख्या में नवंबर 2018 में कमी आई है. नवंबर 2018 में कुल 14.7 लाख यात्रियों ने ट्रैवल किया, जबकि जनवरी 2018 में यह संख्या 16.2 लाख थी.
बुधवार के कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत होकर 70.05 प्रति डॉलर पर खुला. इसके पहले मंगलवार को रुपया करीब 52 पैसे टूटकर 70.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों के लगातार बढ़ने से चालू खाते के घाटे के दबाव को लेकर चिंताएं फिर उभरने के बाद मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ. अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार के कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और आयातकों की ओर से अमेरिकी करंसी की मांग बढ़ने से भी रुपये पर दबाव बना था. मंगलवार को सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 69.83 पर खुला और दिन में 70.23 तक कमजोर हुआ था.
यूएस और चीन के बीच ट्रेड वार का मसला अब सुलझने के संकेत मिल रहे हैं. इस संकेत के बाद प्रमुख एशियाई बाजारों में शानदार तेजी है. निक्केई 225 में 1.15 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.05 फीसदी, हैंगशैंग में 2.22 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.69 फीसदी और कोस्पी में 1.70 फीसदी तेजी है. सेअ कंपोजिट में 0.59 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.62 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 1.55 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.67 फीसदी तेजी है. इसके पहले मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार नैसडैक 1.09 फीसदी और डाउ जोंस 1.08 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए. वहीं, प्रमुख यूरोपीय बाजारों FTSE, CAC और DAX में भी तेजी रही.