
Stock Market Update: बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में शानदार तेजी के ख्चलते शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 181 अंक बढ़कर 35695 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 56 अंक मजबूती के साथ 10728 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 235 अंकों की तेजी रही. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.32 फीसदी तेजी रही, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही. रुपये में मजबूती के चलते आईटी शेयरों में गिरावट रही और निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1.23 फीसदी टूट गया. यस बैंक में 3 फीसदी तेजी रही, जबकि एचसीएल टेक में 1.7 फीसदी गिरावट रही. अन्य सभी 10 इंडेक्स में तेजी रही.आज के कारोबार में रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 69.86 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ.
Top Gainers: Yes बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स, एयरटेल, टाटा स्टील, SBI और ONGC
Top Losers: HCL टेक, इंफोसिस, TCS, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा और HUL
Highlights
कच्चे तेल की कीमतों में आज तेजी है. अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 57.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. अमेरिकी कच्चे तेल के बेंचमार्क WTI का भाव 1.20 फीसदी की मजबूती के साथ 47.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है. घरेलू बाजारों यानी MCX पर कच्चे तेल का जनवरी कॉन्ट्रैक्ट डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 3335 रुपये पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ओपेक देशों द्वारा क्रूड के उत्पादन में की गई कटौती के ऐलान का असर अब बाजार में दिखना शुरू हो गया है.
दोपहर बाद ज्यादातर पीएसयू बैंकों में तेजी आ गई. पार्लियामेंट्री पैनल ने रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया से बैंकों के लिए कैपिटल एडीक्वेसी नॉर्म आसान करने को कहा था. वहीं PCA फ्रेमवर्क का रिव्यू भी करने को कहा था. इस वजह से पीएसयू बैंकों को लेकर बेहतर सेंटीमेंट बना है. पंजाब नेशनल बैंक में 3.5 फीसदी तक तेजी है. वहीं, एसबीआई में 2.37 फीसदी और बैंक आॅफ बड़ौदा में 2 फीसदी तेजी है.
अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 34 पैसे सुधरकर 69.86 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार से रुपये को सपोर्ट मिला. रुपया गुरूवार को डॉलर के मुकाबले 2 पैसे गिरकर 70.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में रुपया 23 पैसे मजबूत होकर 69.96 प्रति डॉलर पर खुला. इंटरनेशनल लेवल पर डॉलर की डिमांड में कमी और बैंक व एक्सपोर्टर्स द्वारा डॉलर की बिकवाली से भी रुपये को सपोर्ट मिला. इसके पहले गुरूवार को रुपया 70.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. पिछले दिनों क्रूड की कीमतों में लगातार कमी आने के चलते डॉलर की मांग घटी, जिससे रुपये में मजबूती आई है.
प्री ओपन सेशन में घरेलू शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स 189 अंक मजबूत होकर 35701 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 10700 के पार कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. वहीं, रुपया 23 पैसे मजबतू होकर 69.16 प्रति डॉलर पर खुला.
आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निक्केई 225 में 3.03 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.78 फीसदी और हैंगशैंग में 1.31 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 1.33 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी में 0.50 फीसदी तेजी है. सेट कंपोजिट में 0.08 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.90 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.17 फीसदी तेजी है.