हैवीवेट शेयरों में जोरदार बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार बड़े उतार चढ़ाव के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में निफ्टी 15 अंक बढ़कर 10900 का स्तर पार करने में कामयाब रहा और 10905 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स 53 अंक मजबूत होकर 36374 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में फार्मा और पीएसयू बैंक शेयरों में तेज बिकवाली रही. वहीं, आईटी, आॅटो और रियल्टी में तेजी रही. कारोबार में सनफार्मा में करीब 7 फीसदी गिरावट रही. वहीं, नतीजों के पहले आरआईएल पर भी दबाव रहा. यस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और एचयूएल जैसे बड़े शेयरों में गिरावट रही. हालांकि एक्सिस बैंक, एसचीएल टेक और टीसीएस में करीब 2 फीसदी तक तेजी रही.
Top Gainers: एक्सिस बैंक, एसचीएल टेक, टीसीएस, M&M, HDFC और कोटक बैंक
Top Losers: सनफार्मा, Yes बैंक, इंडसइंड बैंक, HUL, इंफोसिस, ONGC, बजाज फाइनेंस, ITC और NTPC
Highlights
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने विदेशी बाजार से बॉन्ड के जरिये 1.25 अरब डॉलर यानी करीब 8800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने कारोबार के विस्तार के लिए ये धन जुटाया है. एसबीआई ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा है कि उसने निश्चित दर पर दो किस्तों में सीनियर अनसिक्योर्ड नोट जारी किए। उसने पांच साल के लिए 4.375 फीसदी की कूपन दर से 85 करोड़ डॉलर और तीन साल के लिए चार फीसदी की कूपन दर से 40 करोड़ डॉलर के नोट जारी किए. ये बॉन्ड बैंक की लंदन शाखा से जारी किए जाएंगे. इन्हें सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज, गिफ्ट सिटी में लिस्ट किया जाएगा.
आज के कारोबार में एक्सिस बैंक 52 हफ्तों के टॉप पर पहुंच गया. कारोबार में शेयर में 1.96 फीसदी तेजी रही और यह 679 रुपये के भाव पर पहुंच गया. बुधवार को शेयर 676.65 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर में पिछले 6 महीने में करीब 29 फीसदी तेजी आ चुकी है.
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक का मुनाफा 28.3 फीसदी बढ़कर 333.6 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में फेडरल बैंक को 260 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इस दौरान बैंक की ब्याज आय 13.4 फीसदी बढ़ी है. तिमाही आधार पर फेडरल बैंक की प्रोविजनिंग 289 करोड़ रुपये से घटकर 190.1 करोड़ रुपये रही है. तिमाही आधार पर नेट एनपीए 1.78 फीसदी से घटकर 1.72 फीसदी और ग्रॉस एनपीए 3.11 फीसदी से बढ़कर 3.14 पर रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीसरी तिमाही के नतीजे आज आने हें. फिलहाल नतीजों से पहले शेयर में तेजी जारी है. आज के कारोबार में भी आरआईएल में करीब 1 फीसदी तेजी आई है और शेयर का भाव 1148 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसके पहले बुधवार को भी शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही थी और शेयर 1134 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस 750 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया है. जिसके बाद आज के कारोबार में एक्सिस बैंक में करीब 1 फीसदी तेजी दिख रही है. शेयर का भाव आज 670 रुपये पहुंचा. ब्रोकरेज की रिपोर्अ में कहा गया है कि मैनेजमेंट में बदलाव के बाद बैंक के शेयर में तेजी की संभावना है.
आज एशिश्याई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेड दिख रहा है. निक्केई 225 में 0.15 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.20 फीसदी गिरावट है. वहीं, हैंग शैंग में 0.37 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.33 फीसदी और कोस्पी में 0.19 फीसदी तेजी है. सेट कंपोजिट में 0.41 फीसदी, जकार्ता कंपोजिट में 0.47 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.46 फीसदी तेजी है. वहीं, एसीएक्स निफ्टी में 0.08 फीसदी तेजी है.