
Stock Market Update In Hindi: आरबीआई पॉलिसी के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज बेहतर सेंटीमेंट के साथ कारोबार हुआ. शेयर बाजार आज लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 163 अंकों की तेजी के साथ 41306 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में यह 41350 के पार गया था. वहीं, निफ्टी भी 50 अंकों के करीब मजबूत होकर 12138 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा है. लगातार दूसरी बार दरों में बदलाव नहीं किया गया. हालांकि पॉलिसी का रुख अकोमोडेटिव रखते हुए आगे दरों में कटौती का संकेत दिया है. आज कारोबार के शुरू में भी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरूआत हुई थी. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी देखी जा रही है. वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती दर्ज की गई. देखें तो कोरोना वायरस आउटब्रेक का असर शेयर बाजारों पर कम हुआ है.
आज के कारोबार में पीएसयू बैंक शेयरों में शानदार तेजी दर्ज हुई. पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. निफ्टी बैंक भी करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ. फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ. आज रियल्टी शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 30 के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. नतीजों के बाद आज भी एयरटेल 2.5 फीसदी मजबूत दिख रहा है. इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर्स रहे. इंफोसिस, टाइटन, आईटीसी और एशियन पेंट्स में कमजोरी देखी गई. इसके पहले बुधवार को लॉर्जकैप शेयरों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सेंसेक्स 353 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 12100 के करीब बंद हुआ.
Highlights
ट्रेडिंग बेल्स के सीईओ और को फाउंडर अमित गुप्ता का कहना है कि आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़ा फैसला किया गया. उचित कारणों से देरी होने पर लोन डाउनग्रेड नहीं किया जाएगा. यह रियल्टी के लिए बिग बूस्टर साबित होगा. रियल्टी में अगर तेजी आती है तो सीधे तौर पर इससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा. उनका कहना है कि आरबीआई के इस फैसले से DLF, ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज और शोभा जैसी कंपनियों के शेयरों को फायदा होगा. वहीं, HDFC लिमिटेड, LIC हाउसिंग फाइनेंस जैसी फाइनेंस कंपनियों के शेयरों को भी इसका फायदा होगा.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष की छठीं और अंतिम मौद्रिक नीति का एलान करते हुए रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की. गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2019-20 की 6वीं द्विमासिक मौद्रिक नीति का एलान करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर बरकरार रखा है. रिवर्स रेपो रेट भी 4.90 फीसदी पर बरकरार है. रिजर्व बैंक ने CRR 4 फीसदी और SLR 18.5 फीसदी पर बनाए रखा है. RBI ने इससे पहले दिसंबर में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. जबकि दिसंबर मौद्रिक नीति के पहले लगातार 5 बार में ब्याज दरों में 1.35 फीसदी कटौती हुई थी.
दिलीप बिल्डकॉन ने गुरूवार को कहा कि उसे छत्तीसगढ़ में 860.50 करोड़ रुपये की एक सड़क परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि कंपनी को छत्तीसगढ़ की एक सड़क परियोजना के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सबसे कम बोली लगाने वाला निकाय घोषित किया है. कंपनी ने कहा कि इस परियोजना के तहत 39.30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करना है. यह निर्माण 2 साल में पूरा करना है. कंपनी का शेयर बीएसई में 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 390 रुपये पर चल रहा था.
यस बैंक के पूर्व स्वतंत्र निदेशक उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने आरबीआई से बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक रवनीत गिल के खिलाफ विभिन्न नियामकीय नियमों के उल्लंघन को लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है. वर्ष 2018 में स्वतंत्र निदेशक रहे अग्रवाल ने यस बैंक के निदेशक मंडल से पिछले महीने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने निजी क्षेत्र के बैंक में कंपनी संचालन के मानकों में गिरावट का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को लिखे पत्र में अग्रवाल ने कंपनी संचालन नियमों के उल्लंघन, प्रावधानों का अनुपालन नहीं होने समेत गिल पर निदेशक मंडल के अधिकतम सदस्यों को नियंत्रण में लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि गिल परस्पर लाभ के आधार पर ये सब कर रहे हैं.
गुरूवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.28 फीसदी तेजी है और यह 12,133.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. निक्केई 225 में 2.49 फीसदी तेजी है और यह 23,900.13 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.29 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. हैंगसेंग में 1.96 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.93 फीसदी की बढ़त है तो कोस्पी में 2.30 फीसदी की बढ़त दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में करीब 1 फीसदी की तेजी है और यह 2,845.89 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. सेट कंपोजिट में 0.25 फीसदी बढ़त है और जकार्ता कंपोजिट में 0.03 फीसदी की गिरावट है.
बुधवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली है. नैसडेक में 40.71 अंकों यानी 0.43 फीसदी तेजी रही और यह 9,508.68 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में कल 3,334.69 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसमें 1.13 फीसदी तेजी रही. डज्ञउ जोंस में 483.22 अंकों यानी 1.68 फीसदी तेजी रही और यह 29,290.85 के स्तर पर बंद हुआ. कोरोना वायरस का वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद से बाजार में तेजी आई है. बता दें कि कोरोना वायरस का कहर जारी है. इससे चीन में 563 लोगों की मौत हो चुकी है.चीन में कोरोना वायरस के 28,018 मामले दर्ज हुए हैं.