
Stock Market Update In Hindi: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी रही है. कारोबार के शुरू में सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव दिख रहा था, हालांकि बाद में इनमें रिकवरी आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 227 अंकों की तेजी के साथ 41613.19 के स्तर पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी भी 68 अंकों की तेजी के साथ 12248.25 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल और बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी देखी गई है तो आईटी शेयरों में मामूली दबाव देखने को मिला. इसके पहले गुरूवार को बाजार की लगातार गिरावट पर ब्रेक लगा था और दोनों इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए थे. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज 3 प्रमुख एशियाई बाजार बंद हैं. अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं, गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में रिकवरी देखने को मिली थी. नैसडेक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. डाउ जोंस में हल्की गिरावट रही.
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. सिर्फ आईटी और फार्मा इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दोनों में तेजी रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, LT, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाइटन कंपनी हैं. वहीं टॉप लूजर्स में पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टीसीएस, आरआईएल और इंफोसिस शामिल हैं.
Highlights
शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है. आज रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 71.33 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. वहीं, गुरूवार को यह 71.26 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती से रुपया गुरूवार को कमजोर हुआ. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपये पर दबाव रहा. हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत ने रुपये का समर्थन किया और गिरावट को कम करने का प्रयास किया.
एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है. हालांकि कोस्पी, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में आज कारोबार नहीं हो रहा है. एसजीएक्स निफ्टी में 13 अंकों यानी 0.11 फीसदी की गिरावट है और यह 12,183.50 के स्तर पर दिख रहा है. निक्केई 225 में 12.77 अंकों यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 23,782.67 के स्तर पर नजर आ रहा है. हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.09 फीसदी और हैंगसेंग में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. सेट कंपोजिट में 0.05 फीसदी की तेजी है तो जकार्ता कंपोजिट में 0.04 फीसदी की गिरावट है.
गुरूवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी बाजारों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. कल के कारोबार में रनैसडेक की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई और इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़कर 9,402.48के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जोंस दिन के कारोबार में फिसला लेकिन कारोबार के अंत में 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29,160.09 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.11 फीसदी तेजी रही और यह 3325.54 के स्तर पर बंद हुआ. उधर क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड कीमतों में 2 फीसदी की गिरावट आई है और ब्रेंट 62 डॉलर के नीचे आ गया है.