
Stock Market Live Hindi Update : बैंक, मेटल और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कमजोरी से शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट रही है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 241 अंकों की गिरावट के साथ 36154 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की क्लोजिंग 57 अंकों की गिरावट के साथ 10850 के नीचे 10831 के स्तर पर हुई. आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयरों में रही है. मेटल के अलावा बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स निफ्टी पर 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं. बैंक निफ्टी में 230 अंकों की कमजोरी रही. आज के कारोबार में सनफार्मा और कोल इंडिया में जहां 3.5 फीसदी तक तेजी रही. वहीं हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी में 2.5 फीसदी तक तेजी रही है. रुपया आज के कारोबार में बिना किसी बदलाव के 71.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला.
Top gainers : सनफार्मा, कोल इंडिया, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, एशियन पेंट्स, RIL और NTPC
Top Losers : हीरो मोटोकॉर्प, HDFC, SBI, ICICI बैंक, इंफोसिस और HCL टेक
दिसंबर तिमाही में एनसीसी का मुनाफा 70.5 फीसदी बढ़कर 166 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं आय 63.5 फीसदी बढ़कर 3,379 करोड़ रुपये रही. एनसीसी का एबिटडा 254.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 414.7 करोड़ रुपये रहा है. साल दल साल आधार पर एनसीसी का एबिटडा मार्जिन बिना किसी बदलाव 12.3 फीसदी पर रहा है.
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक को 21.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बैंक की ब्याज आय 3.4 फीसदी बढ़कर 580.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में करुर वैश्य बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.70 फीसदी से बढ़कर 8.49 फीसदी रहा है. नेट एनपीए 4.41 फीसदी से बढ़कर 4.99 फीसदी रहा है. तीसरी तिमाही में करुर वैश्य बैंक की प्रोविजनिंग 213 करोड़ रुपये से बढ़कर 400.4 करोड़ रुपये रही है.
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इप्का लैब्स का मुनाफा 51.7 फीसदी बढ़कर 160.2 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में राइट्स का मुनाफा 105.6 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इप्का लैब्स की आय 10.2 फीसदी बढ़कर 947.6 करोड़ रुपये हो गई है. सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में इप्का लैब्स का एबिटडा 161.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 231.7 करोड़ रुपये हो गया है.एबिटडा मार्जिन 18.8 फीसदी से बढ़कर 24.2 फीसदी हो गया है.
आज बाटा इंडिया, कोल इंडिया, HEG, इप्का लैब, आयल इंडिया, नैटको फार्मा, सनफार्मा और जैन इरिगेशन सहित करीब 464 कंपनियां दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं.
मंगलवार को रुपया बिना किसी बदलाव के 71.17 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. सोमवार को दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 71.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. रुपये में तेजी का यह लगातार पांचवां दिन था. इस दौरान रुपये में 62 पैसे की तेजी आई है. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को 71.24 पर मजबूत रुख के साथ खुला. कारोबार के दौरान 71.09 तक मजबूत होने के बाद अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की तेजी की मजबूती के साथ प्रति डालर 71.18 पर बंद हुआ.
प्री ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा गिरावट है. सेंसेक्स करीअ 129 अंक गिरावट के साथ 36524 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी हल्की बढ़ोत्तरी के साथ 10900 के पार है. रुपया आज के कारोबार में फ्लैट 71.17 प्रति डॉलर पर खुला.
मंगलवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है. निक्केई 225 2.03 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.09 फीसदी, हैंगशैंग 0.19 फीसदी और ताइवान वेटेड 0.62 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कोस्पी में 0.39 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.23 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.54 फीसदी तेजी है. जकार्ता कंपोजिट में 0.28 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी में 0.16 फीसदी गिरावट है.