
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच 31 मार्च को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा है. सेंसेक्स 50 हजार के नीचे आ गया और 49500 के करीब बंद हुआ है. निफ्टी भी 14700 के नीचे फिसल गया. यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड अपने 14 महीनों के हाई पर पहुंच गया है, जिसके चलते ग्लोबल सेंटीमेंट बिगड़े हैं. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 627 अंक कमजोर होकर 49509 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में करीब 154 अंकों की कमजोरी है और यह 14691 के स्तर पर बंद हुआ है. लॉर्जकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ था. आज ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिखा है. आईटी सेक्टर में भी बिकवाली रही है. हालांकि रियल्टी और फार्मा सेक्टर में कुछ खरीददारी देखी गई है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. आईटीसी और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स में शामिल हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते मंगलवार को सभी प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. जबकि आज यानी 31 मार्च को एशियाई बाजारों में भी बिकवाली रही.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
31 मार्च के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 11 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में ITC, बजाज फिनसर्व, एचयूएल, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC बैंक, HDFC, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं.
Highlights
विश्व बैंक के मुताबिक उम्मीद के विपरीत भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौटी है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक स्थिति में पूरी तरह से सुधार नहीं है. विश्व बैंक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 7.5-12.5 फीसदी के बीच रह सकती है. विश्व बैंक के मुताबिक पिछले दो साल से भारत में कोई ग्रोथ नहीं दिखी है और प्रति व्यक्ति आय में भी गिरावट आई है. विश्व बैंक ने अपनी हालिया साउथ एशिया इकोनॉमिक फोकस रिपोर्ट को इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) से सालाना स्प्रिंग मीटिंग से पहले जारी किया है.
मूडीज ने टाटा स्टील के आउटलुक में बदलाव किया है. मंडीज ने कंपनी का आउटलुकनिगेटिव से स्टेबल किया है.
MCX पर चांदी 63,000 रुपये के नीचे फिसल गई है. वहीं कॉमेक्स पर भाव 3 महीने के निचले स्तर पर है. डॉलर में मजबूती, बॉन्ड यील्ड बढ़ने से दबाव बना हुआ है.
सोने के दाम 3 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए है. एमसीएक्स पर सोना 43900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कॉमेक्स पर सोना 1700 डॉलर के नीचे फिसल गया है. इस साल सोने में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि रिकॉर्ड स्तर से सोने में 21 फीसदी गिरावट है. US में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 14 महीने की ऊंचाई पर है.
स्पाइस जेट ने फ्लाइट बदलने पर जीरो फी का ऑफर लॉन्च किया है. ट्रैवल के 7 दिन पहले जीरो फी का ऑफर लॉन्च किया है. 27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच बुकिंग जरूरी है. ऑफर 30 जून से पहले की यात्रा पर लागू होगा.
केंद्र सरकार 1 अप्रैल, 2021 से नया वेज कोड लागू कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो आपकी सैलरी स्ट्रक्चर के साथ पीएफ कॉन्ट्रीब्यूशन से लेकर ग्रेच्युटी और टैक्स दानदारियों में भी बदलाव आएगा. वहीं इसमें कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन की सिफारिश की गई है. कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक सैलरी उनके कुल CTC का कम से कम 50 फीसदी होगा. यह नया नियम प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की सैलरी पर भी लागू हो सकता है. माना जा रहा है कि आपके भविष्य निधि (पीएफ) योगदान में बढ़ोत्तरी होगी, लेकिन आपकी टेक एट होम सैलरी कम हो जाएगी.
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53480 नए मामले आए हैं. वहीं, 41280 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 354 की मौत हो गई है. मौत का यह आंकड़ा बीते 104 दिन में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 16 दिसंबर को 356 लोगों की मौत हुई थी. पिछले 24 घंटे में देश में मिले कुल संक्रमित के 78.56% मामले (44,157 केस) महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में मिले हैं.
नई पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल खरीदने पर रोड टैक्स में आपको 1 अक्टूबर से बड़ी छूट मिल सकती है. व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार ने एक ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन के अनुसार व्हीकल स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट के साथ नई गाड़ी खरीदने वाले को मोटर व्हीकल टैक्स पर 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी. पैसेंजर गाड़ी खरीदने पर 25 फीसदी और कमर्शियल गाड़ी खरीदने पर 15 फीसदी की छूट की बात है. सरकार ने ड्रॉफ्ट नोटिफिकेशन पर सुझाव मांगे हैं.
सुवेज कैनाल में जाम हटने से क्रूड के भाव में कमजोरी आई है. डबल्यूटीआई क्रूड 1.05 फीसदी कमजोर होकर 59.92 डॉलर प्रति बैरल तो ब्रेंट क्रूड 0.78 फीसदी कमजोर होकर 63.65 डॉलर प्रति बैरल तक कमजोर हुआ है.
बॉन्ड यील्ड बढ़ने और डॉलर की मजबूती से सोना भी फिसला है. सोने की कीमतें 3 हफ्ते के निचले स्तर पहुंच गई हैं. कॉमेक्स पर गोल्ड का भाव 1700 डॉलर के नीचे आ गया है.
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.51 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.79 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी तो हैंगसेंग में 0.53 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.60 फीसदी कमजोरी है, वहीं कोस्पी में 0.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
बॉन्ड यील्ड के 14 महीने की ऊंचाई पर पहुंचने से अमेरिकी बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला है. मंगलवार के कारोबार में डाउ जोंस रिकॉर्ड हाई से फिसलकर बंद हुआ. डाउ जोंस में 104 अंकों की गिरावट रही है और यह 33,067 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 14 अंकों की गिरावट रही और यह 13,045 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 12.54 अंक कमजोर होकर 3,959 के स्तर पर बंद हुआ.