
Stock Market: शेयर बाजार में 2021 का अच्छे मूड में स्वागत किया है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे शेयर बाजार (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 47978 का नया रिकॉर्ड बनाया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 14050 का स्तर छुआ. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी पहली बार 14 हजार के पार 37 अंक की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी और टीसीएस में 2 फीसदी से अधिक की रही.
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत भी पॉजिटिव नोट पर हुई थी. ऑटो सेल्स के अच्छे आंकड़ों ने भी बाजार में दम भरा. वहीं, फार्मा सेक्टर से भी सपोर्ट मिलता दिखाई दिया.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
शुक्रवार के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. टॉप गेनर्स की लिस्ट में M&M, ITC, SBI, TCS, एयरटेल, डॉ रेड्डीज, बजाज आटो, एलएंडटी और सनफार्मा शामिल रहे. वहीं टॉप लूजर्स में ICICI बैंक, HDFC बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस NTPC, पावरग्रिड और एचयूएल और कोटक बैंक शामिल रहे.
पीएसयू बैंक, Auto, फार्मा शेयरों में तेजी
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 सेक्टोरल इंडेक्स में 3 को छोड़कर सभी 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक में सबसे अधिक 3.25 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आटो इंडेक्स, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
Highlights
2020 में सोने ने 28 फीसदी रिटर्न दिए हैं. MCX पर यह अभी 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. MCX पर चांदी 68,000 रुपए के पार है. कमजोर डॉलर से चांदी में मजबूती आई है. 2020 में चांदी ने करीब 48 फीसदी के रिटर्न दिए हैं.
नए साल पर भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल सकती है. आज 1 जनवरी यानी शुक्रवार को नेशनल ड्रग रेगुलेटर के सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (SEC) की आज इस मसले पर मीटिंग होने जा रही है. इस मीटिंग में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और भारत बॉयोटेक ने कुछ दिन पहले अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन किया था. यह इस माले पर दूसरी बार मीटिंग हो रही है. इन कंपनियों के अलावा फाइजर ने भी इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन किया है.
एंटनी वेस्ट हैंडलिंग सेल की शेयर बाजार में जोरदार एंट्री हुई है. 1 जनवरी को एंटनी वेस्ट का शेयर बीएसई पर 37 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. एंटनी वेस्ट आईपीओ में इश्यू प्राइस 315 रुपये था. जबकि बीएसई पर शेयर की लिस्टिंग 430 रुपये पर हुई है. एक्सपर्ट भी शेयर के लिए 30 से 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की बात कह रहे थे. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर 492 रुपये तक मजबूत हुआ. यानी इश्यू प्राइस से 56 फीसदी तक तेजी शेयर में देखने को मिली है. इस लिहाज से निवेशकों का 1 लाख रुपये का निवेश लिस्टिंग के ही दिन बढ़कर 1.5 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
आज 1 जनवरी को दिसंबर में गाड़ियों की सेल्स के आंकड़े आएंगे. माना जा रहा है कि सेल्स डाटा बेहतर रहेगा. प्राइवेट व्हीकल्स में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. टू व्हीलर सेल्स भी 20 फीसदी बढ़ सकती है.
आज से F&O में एक और इंडेक्स निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होगी. नए इंडेक्स में 20 शेयर होंगे. हर हफ्ते इसकी एक्सपायरी होगी.
नए साल में आज एंटनी वेस्ट की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था. आईपीओ 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुला था और अपने इश्यू साइज से करीब 15 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 313-315 रुपये रखा गया था.
साल के पहले दिन एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है. इंडेक्स 0.03 फीसदी या 4 अंकों की तेजी के साथ 14,020 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अन्य प्रमुख एशियाई बाजार आज बंद हैं. गुरूवार को हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए थे. जबकि स्ट्रेट टाइम्स में गिरावट रही थी.
साल के अंतिम दिन अमेरिकी शेयर बाजारों से घरेलू बाजार के लिए अच्छे संकेत रहे हैं. गुरूवार के कारोबार में तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस में 196.92 अंकों यानी 0.65 फीसदी की तेजी रही और यह 30,606 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 18.28 अंकों यानी 0.14 फीसदी की तेजी रही और यह 12,888 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 24.03 अंकों यानी 0.64 फीसदी की तेजी रही और यह 3,756 के स्तर पर बंद हुआ.