
Stock Market News Update: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. इंट्राडे के कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंट्राडे में सेंसेक्स 48,854.34 के स्तर तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 14367 के स्तर तक पहुंच गया. पिछले 2 दिनों की कमजोरी के बाद आज निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीददारी की है. आईटी, आटो और फार्मा शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिली है, जिससे बाजार नए हाई पर पहुंच गया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 689 अंकों की तेजी रही है और यह 48,782.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 210 अंकों की तेजी रही है और यह 14347 के स्तर के पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मारुति में 6 फीसदी और टेक महिंद्रा में 5 फीसदी की तेजी रही है. इंडसइंड बैंक और एयरटेल टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी जोरदार खरीददारी रही है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मारुति में 6 फीसदी और टेक महिंद्रा में 5 फीसदी की तेजी रही है. इसके अलावा इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा और HCL टेक भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स हैं.
Highlights
बाजार में तेजी बढ़ती नजर आ रही है. निफ्टी एक बार फिर 14250 का स्तर पार 14300 के करीब है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है. सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा तेजी है. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी है. निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है. आज रुपया 73.39 प्रति डॉलर पर खुला. जबकि गुरूवार को यह 73.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
M&M ने निजी, कमर्शियल गाड़ियों की कीमतें 1.9 फीसदी तक बढ़ाई हैं. बढ़ी कीमतें आज से लागू हो गई हैं.
आज टीसीएस के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. नतीजों के पहले आईटी शेयरों में जोरदार तेजी है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. इंफोसिस और टेक महिंद्रा में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. टीसीएस भी 1.5 फीसदी बए़त के साथ कारोबार कर रहा है.
देश में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां जोर शोर से हैं. सरकार ने इसके लिए 2 कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब देश में वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी है. फिलहाल वैक्सीनेशन से पहले 8 जनवरी यानी शुक्रवार को तकरीबन देशभर में सबसे बड़ा ड्राई रन किया जा रहा है. 736 जिलों में होने वाले इस ड्राई रन में वैक्सीनेशन की तैयारियों और प्रक्रिया को परखा जाएगा. आज उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा.
आज एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.57 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.68 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.74 फीसदी और हैंगसेंग में 1.12 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.83 फीसदी तेली है तो कोस्पी में 2.73 फीसदी की बए़त है. हालांकि शंघाई कंपोजिट में 0.34 फीसदी कमजोरी है.
गुरूवार के कारोबार में प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. यूएस में सत्ता हस्तानांतरण का रास्ता साफ होने के बाद से बाजार में अच्छी खरीददारी रही. डाउ जोंस में 211.73 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी रही और यह 31,041 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 326.69 अंकों यानी 2.56 फीसदी तेजी रही और यह 13,067 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 55.65 अंकों यानी 1.48 फीसदी की बढ़त रही और यह 3,804 के स्तर पर बंद हुआ.