
Stock Market News Update: अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 8 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स आज 51500 के पार निकलकर 51523 के हाई तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 15100 के पार निकलने में कामयाब रहा. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 617 अंकों की तेजी रही है और यह 51349 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में 192 अंकों की मजबूती है और यह 15116 के स्तर पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. आटो, आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार खरीददारी रही. रियल्टी शेयर भी मजबूत हुए. पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं एचयूएल और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी रही है. वहीं शुक्रवार को तीनों अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
8 फरवरी के कारोबार में लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. M&M में 7 फीसदी तेजी है तो बजाज फिनसर्व और एयरटेल में 3 फीसदी तेजी रही है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और एल एंड टी भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं एचयूएल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज आटो और सनफार्मा में कमजोरी रही है.
आटो और मेटल में जोरदार तेजी
शेयर बाजार में आज अच्छी खरीददारी देखने को मिली है. निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में 10 हरे निशान में बंद हुए हैं. आटो और मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है तो आईटी और रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी मजबूत हुआ है. एफएमसीजी इंडेक्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. बैंक और फाइनेंशियल सहित अन्य इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
Highlights
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का प्लान अगले फाइनेंशियल ईयर में 3 लाख करोड़ (4100 करोड़ डॉलर) के बांड खरीदने का है. ऐसा सरकार के बॉरोइंग प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए किया जाएगा. ब्लूमबर्ग के अनुसार एक सरकारी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. वहीं इस महीने भी आरबीआई द्वारा 10 फरवरी को ओपन मार्केट ऑपरेशंस (OMO) से भारत सरकार से बॉन्ड खरीदकर सरकार को 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज मुहैया कराने की खबर है. बाजार में ऐसी खबरें आने के बाद 10 साल का बॉन्ड यील्ड में कमी आई है और यह 6.071 फीसदी से घटकर 6.031 फीसदी पर आ गया है.
देश की प्रमुख आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया है. कंपनी ने 8 फरवरी को एलान किया कि वह अपने कर्मचारियों को 700 करोड़ रुपये बोनस के रूप में देगी. असल में कंपनी को 2020 में 10 अरब डॉलर यानी 1000 करोड़ डॉलर (लगभग 72,800 करोड़ रुपये) की आमदनी हासिल हुई है. इसी खुशी में HCL ने अपने दुनिया भर के कर्मचारियों को वन टाइम स्पेशल बोनस का एलन किया है. इस बोनस पर कंपनी के करीब 700 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
बाजार में बजट के बाद रिकॉर्ड तोड़ रैली देखने को मिल रही है. निफ्टी और सेंसेक्स ने नया हाई बनाया है. ICICI, M&M, HDFC BANK और RIL जैये दिग्गज शेश्यरों में शानदार तेजी है. निफ्टी बैंक में 550 अंकों की तेजी है. सीमेंट शेयरों में जोरदार मजबूती देखने को मिल रही है. नतीजों के बाद जेके सीमेंट 5 फीसदी तक उछला है.
M&M में आज के कारोबार में शानदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर 10 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 952 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी के अच्छे तिमाही नतीजों और मजबूत कमेंट्री से सेंटीमेंट बूस्ट हुआ है. कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.
HDFC बैंक ने MCLR घटाया है. MCLR में 0.05% कटौती की है. MCLR की नई दरें आज से लागू हो जाएंगी.
8 फरवरी के कारोबार में बैंक शेयरों में तेजी जारी है. एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. एचडीएफसी बैंक और फेडरल बैंक भी 1 फीसदी मजबूत हुए हैं.
उत्तराखंड के चमोली जिले में नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने से भारी तबाही आई है. रेस्क्यू आपरेशन में अबतक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं. करीब 150 लोगों के लापता होने की खबर आई है. आखिर यह हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे कारणों का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों (ग्लेशियोलॉजिस्ट) की दो टीमें जोशीमठ-तपोवन जाएंगी. फिलहाल चमोली के तपोवन टनल में रेस्क्यू आपरेशन जारी है और अबतक 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं, 14 शव अबतक बरामद हुए हैं. चमोली में अभी भी कुछ लोगों के टनल में फंसे होने की खबर है.
8 फरवरी के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.63 फीसदी तो निक्केई 225 में 2.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 0.97 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी और कोस्पी में 0.05 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.88 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए सोमवार को अमेरिकी बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. आज डाउ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है. इसके पहले शुक्रवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए थे. डाउ जोंस में 92 अंकों की तेजी रही थी और यह 31,148 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 78.55 अंकों की तेजी रही और यह 13,856 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 15 अंकों की मजबूती रही और यह 3,887 के स्तर पर बंद हुआ.