
Stock Market News Update: जनवरी के तीसरे कारोबारी दिन फिर शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बना दिया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 47400 का स्तर भी पार कर लिया. वहीं निफ्टी भी 14200 को पार कर गया. फिलहाल कारोबार के अंत में उपरी स्तरों से बाजार में हल्की कमजोरी आई लेकिन दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. बाजार की शुरूआत लाल निशान में हुई थी. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 261 अंकों की तेजी रही और यह 48,437.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 67 अंकों की तेजी रही और यह 14200 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों का बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. एक्सिस बैंक और HDFC आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. वहीं ओएनजीसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स हैं. बता दें कि इसके पहले जनवरी के दोनों कारोबारी दिन बाजार ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया था.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. एक्सिस बैंक में 6 फीसदी तेजी रही है. HDFC, इंडसइंड बैंक, TCS, टाइटन, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, ONGC, बजाज फाइनेंस, NTPC, M&M, आरआईएल और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स हैं.
बाजार में बिकवाली
आज के कारोबार में बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. निफ्टी के प्रमुख 12 में से 9 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा तो आईटी इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी तेजी रही. आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ. एफएमसीजी और फार्मा भी हरे निशान में बंद हुए.
Highlights
8 जनवरी यानी शुक्रवार को तिमाही नतीजों के पहले टीसीएस के शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिल रही है. जनवरी के 3 कारोबारी दिनों में टीसीएस में करीब 8.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इस तेजी के साथ योयर अपने आल टाइम हाई 3114 रुपये के भाव पर पहुंच गया. 31 दिसंबर को टीसीएस का शेयर 2870 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. रुपये के लिहाज से 3 दिनों में हर शेयर पर निवेशकों को 244 रुपये का फायदा हुआ है. इस बीच टीसीएस का मार्केट कैप आज 11.6 लाख करोड़ के पार चला गया है. अगर तिमाही नतीजे बेहतर रहते हैं तो यह जल्द ही 12 लाख करोड़ के क्लब में आरआईएल के साथ शामिल हो सकता है.
पेंट बनाने वाली कंपनी इंडिगो पेंट्स को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. कंपनी प्राथमिक बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इंडिगो पेंट्स में सिकोया कैपिटल की बड़ी हिस्सेदारी है. डीआरएचपी के मुताबिक, इस इश्यू में कंपनी 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर सकती है, जबकि 58,40,000 शेयर सिकोया कैपिटल और प्रमोटर्स हेमंत जालान अपनी हिस्सेदारी से बिक्री के लिए पेश करेंगे.
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच निवेशकों की भी चांदी हो गई है. नवंबर से ही बाजार का मार्केट कैप लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,91,69,186.44 करोड़ पर बंद हुआ जो रिकॉर्ड हाई है. वैसे आज के कारोबार में यह बढ़कर 1,91,85,107.19 करोड़ पर पहुंच गया है. सोमवार तक की बात करें तो पिछले 9 कारोबारी दिनों से बाजार में लगातार तेजी है. इन पिछले 9 कारोबारी दिनों में ही शेयर बाजार में निवेशकों की दौलत में 12,89,863.39 करोड़ रुपये का इजाफा हो गया है. पिछले 9 कारोबारी दिनों के दौरान सेंसेक्स में 2,622.84 अंकों यानी 5.75 फीसदी की तेजी रही है.
HDFC के शेयरों में आज जोरदार एक्शन देखने को मिला है. Q3 अपडेट के मुताबिक इनडिविजुअल लोन बिजनेस में सालाना आधार पर 26 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. आज एचडीएफसी का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 2642 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई है.
बजाज फाइनेंस के डिपॉजिट में 17 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ नजर आई है. तिमाही आधार पर कुल AUM 5 फीसदी बढ़कर 143,700 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं तिमाही आधार पर नई लोन बुकिंग 67 फीसदी बढ़कर 6 MM हो गई है. जबकि सालाना आधार पर डिपॉजिट 18 फीसदी बढ़कर 23,800 करोड़ रुपये पहुंच गया है. तिमाही आधार पर देखें तो डिपॉजिट 10 फीसदी बढ़कर 21,600 करोड़ रुपये हो गया है.
क्रूड प्रोडक्शन के मसले पर आज फिर OPEC और सहयोगी देशों की बैठक होगी. कल की मीटिंग में प्रोडक्शन बढ़ाने पर फैसला नहीं हुआ था. ब्रेंट कीमतों पर दबाव दिख रहा है.
यूके में फरवरी मध्य तक नेशनल लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं स्कॉटलैंड में नए सिरे से लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों से रिकवरी को लेकर चिंता बढ़ी है.
मंगलवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.56 फीसदी और निक्केई 225 में 0.10 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी और हैंगसेंग में 0.23 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 0.32 फीसदी और कोस्पी में 0.16 फीसदी की बढ़त है. वहीं शंघाई कंपोजिट में भी 0.31 फीसदी की कमजोरी दिख रही है.
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को कमजोरी रही. कल इंट्राडे में 700 अंकों की गिरावट के बाद डाउ जोंस संभला जरूर लेकिन 383 अंक कमजोर होकर बंद हुआ. हालांकि आज डाउ फ्यूचर्स में अभी 60 अंकों की तेजी दिख रही है. सोमवार को S&P 500 इंडेक्स में 55 अंकों की गिरावट दिखी थी. नैसडेक में सोमवार को 190 अंकों की कमजोरी रही.