
Stock Market News Update: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के निर्णय के एलान वाले दिन शेयर बाजार में अच्छी रैली देखने को मिली है. 5 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स जहां पहली बार 51000 के पार निकल गया, वहीं निफ्टी ने भी 15000 का बैरियर तोड़ दिया है. आज सेंसेक्स ने 51073 का नया रिकॉर्ड बनाया है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 117 अंकों की तेजी रही है और यह 50732 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 29 अंक बढ़कर 14924 के लेवल पर बंद हुआ है. बजट के एलानों के बाद सरकारी बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी जारी है. आज पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी मजबूत हुआ है. एसबीआई में तिमाही नतीजों के बाद करीब 11 फीसदी की तेजी रही है. एयरटेल टॉप लूजर दिख रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. वहीं 5 फरवरी को एशियाई बाजारों में भी तेजी रही है.
Sensex: टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, 15 लाल निशान में बंद हुए. एसबीआई में 11 फीसदी तेजी आई है. कोटक बैंक, डॉ रेड्डीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और पावरग्रिड टॉप गेनर्स में शामिल हैं. टॉप लूजर्स की बात करें तो एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स शामिल हैं.
Highlights
आटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का तीसरी तिमाही में मुनाफा 40 फीसदी बढ़कर 530 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 24057 करोड़ रुपये के करीब रहा है.
अब रिटेल इनवेस्टर्स सरकारी बॉन्ड में RBI के जरिए सीधे लेनदेन कर सकते हैं. आम निवेशक रिजर्व बैंक आफ इंडिया के जरिए प्राइमरी और सेकंडरी दोनों मार्केट में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार 5 फरवरी को मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकारी बॉन्ड में लेनदेन करने के लिए अब कोई भी RBI में अकाउंट खुलवा सकता है. इस फैसले के साथ ही इंडिया अब उन देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है जहां आम निवेशक सरकारी बॉन्ड में लेनदेन करते हैं. यह एक बड़ा स्ट्रक्चरल बदलाव है.
मुनाफा कम रहने के बाद भी एसबीआई के शेयरों में आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिली है. एसबीआई आज के कारोबार में करीब 14 फीसदी मजबूत होकर 408 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. यह शेयर के लिए 1 साल का हाई है. दिसंबर तिमाही में स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुनाफे में 7 फीसदी की कमी आई है. अदर इनकम कमजोर रहने से मुनाफा प्रभावित हुआ है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. एमपीसी के सभी सदस्यों ने एकमत से ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला किया. आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ रेट 10.5 फीसदी रखने का अनुमान जताया है. साथ ही चालू वित्त वर्ष की चैथी तिमाही में खुदरा महंगाई दर का लक्ष्य संसोधित कर 5.2 फीसदी कर दिया है. रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर ही रखा गया है.
रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट की शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 29 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. स्टोव क्राफ्ट के आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 385 रुपये तय किया गया था, जबकि शेयर बीएसई पर 496 रुपये पर लिस्ट हुआ. स्टोव क्रॉफ्ट इस साल का चौथा आईपीओ है और यह 25 जनवरी को खुला था और 28 जनवरी को बंद हुआ था.
आरबीआई पॉलिसी के एलान के पहले बैंक शेयरों में रैली देखने को मिल रही है. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 7.5 फीसदी और बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबतू हुआ है. एसबीआई में 10 फीसदी तेजी है. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की द्विमासिक बैठक को लेकर आज शुक्रवार को घोषणा होगी. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर इसके बारे में जानकारी देंगे. इस बार ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि आरबीआई की एमपीसी ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. आरबीआई रेपो रेट में कटौती से बचेगी. रेपो रेट वह दर है, जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है.
5 फरवरी के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों से भी मजबूत संकेत देखने को मिल रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी में 0.43 फीसदी और निक्केई 225 में 1.37 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी और हैंगसेंग में 1.02 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.78 फीसदी तो कोस्पी में 0.47 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.84 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.
घरेलू बाजार के लिए आज अमेरिकी बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत हैं. गुरूवार के कारोबार में तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. डाउ जोंस में 332.26 अंकों की तेजी रही और यह 31,056 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 167.20 अंकों की मजबूती रही है और यह 13,778 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 41.57 अंकों की तेजी रही और यह 3,872 के स्तर पर बंद हुआ.