
Stock Market News Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी कमजोर होकर 15050 के स्तर के तक आ गया है. सेंसेक्स फिर 51900 के नीचे बंद हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 599 अंकों की कमजोरी रही है और यह 50,846 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 165 अंक कमजोर होकर 15081 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके पहले शेयर बाजार में लगातार तीन दिन तेजी रही थी. आज कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. मेटल और आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स में शामिल हैं. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और डॉ रेड्डीज आज के टॉप गेनर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बॉन्ड यील्ड बढ़ने से बुधवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा था. वहीं आज एशियाई बाजरों में बिकवाली देखने को मिली है.
आज के टॉप लूजर्स
आज लॉर्जकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर कमजोर होकर बंद हुए. टॉप लूजर्स की लिस्ट में HDFC, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एचयूएल और मारुति टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं.
Highlights
6 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए राहत की खबर है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ फंड पर 8.50 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की है. यह पिछले वित्त वर्ष के बराबर ही है. ऐसा माना जा रहा था कि सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ फंड पर ब्याज दर कम कर सकती है. ऐसा होता तो यह पिछले 10 साल में सबसे कम ब्याज दर होता.
अशोक बिल्डकॉन 35.9 करोड़ रुपए में IIF से अशोका हाईवेज में 49 फीसदी हिस्सा खरीदेगी.
केंद्र सरकार पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर पर आज यानी 4 मार्च को बड़ा फैसला ले सकती है. 4 मार्च को सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक होने जा रही है, जिसमें ईपीएफओ (EPFO) की कमाई और उसकी वित्तीय हालत पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से हुई बहुत अधिक निकासी और योगदान में आई कमी के चलते ब्याज दर घट सकती है. ऐसा होता है तो ईपीएफओ के 6 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स को 4 मार्च को बड़ा झटका लग सकता है.
आज रिटेल के लिए IRCON का आफर फॉर सेल खुलेगा. नॉन रिटेल का हिस्सा 2 गुना से ज्यादा भरा है. अच्छे रिस्पांस को देखते हुए सरकार 6 फीसदी और हिस्सेदारी बेचेगी. इसके लिए फ्लोर प्राइस 88 रुपए है.
MTAR के IPO का आज दूसरा दिन है. पहले दिन करीब 4 गुना इश्यू भरा है. रिटेल कोटा 7 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ का प्राइस बैंड 574 से 575 रुपए के बीच है.
अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और डॉलर की मजबूती से सोना फीका पड़ा है. कॉमेक्स पर गोल्ड 2 फीसदी टूटकर 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है. वहीं MCX पर सोने का भाव 45 हजार रुपए के नीचे फिसल गया है.
ICICI सिक्योरिटीज का मानना है कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर 8.50 रुपये प्रति लीटर तक उत्पाद शुल्क में कटौती करने की गुंजाइश है. सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से 3.2 लाख करोड़ रेवेन्यू जेनरेट करने का लक्ष्य रखा है. वहीं अभी जो टैक्स है उसके हिसाब से सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से 4.35 लाख करोड़ रुपये जुटा लेगी. ऐसे में सरकार अगर पेट्रोल और डीजल पर लहने वाले आयात शुल्क में प्रति लीटर 8.50 रुपये की कटौती करती है तो उसके रेवेन्यू टारगेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह 3.2 लाख करोड़ रुपये ही रहेगा, लेकिन आम लोगों को इससे बड़ी राहत मिल जाएगी.
गुरूवार को प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 1.39 फीसदी और निक्केई 225 में 2.68 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की बढ़त है तो हैंगसेंग में 2.40 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है.ताइवान वेटेड में 1.95 फीसदी और कोस्पी में 1.87 फीसदी की गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 1.58 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है.
बुधवार को बॉन्ड यील्ड में तेजी आने से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. हालांकि आज डाउ फ्यूचर्स में 100 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है. बुधवार को डाउ जोंस में 121 अंकों की गिरावट रही और यह 31,270 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 361 अंकों की कमजोरी रही है और यह 12,998 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 51 अंकों की कमजोरी रही है और यह 3,820 के स्तर पर बंद हुआ.