
Stock Market News Update: बजट के बाद शेयर बाजार की सुपर रैली जारी है. गुरूवार 4 फरवरी के कारोबार में बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स ने आज 50,688 का स्तर टच किया तो निफ्टी 14900 के पार निकल गया. कारोबार के अंत में उपरी स्तरों से कुछ कमजोरी आई, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों आल टाइम हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स में 359 अंकों की तेजी रही और यह 50,614.29 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 106 अंकों की तेजी रही और सह 14896 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर में तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो और मेटल में जोरदार रैली देखने को मिजी. एसबीआई में 7 फीसदी तो आईटीसी में 6 फीसदी तेजी रही. एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे हैं. इसके पहले बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स ने वापस 50 हजार का स्तर पार किया था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस तेजी के साथ जबकि नैसडेक गिरावट पर बंद हुआ था. आज एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी है, जबकि 13 में गिरावट है. एसबीआई में 7 फीसदी तो आईटीसी में 6 फीसदी तेजी रही है. इसके अलावा टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, M&M, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और इंफोसिस शामिल हैं.
बाजार में चौतरफा तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 11 इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 6 फीसदी के करीब तेजी रही है. बैंक, फाइनेंशियल और आटो इंडेक्स में 1.2 फीसदी से 1.6 फीसदी तक तेजी रही है. एफएमसीजी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में भी 2 फीसदी के करीब तेजी रही है. अन्य सभी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया का मुनाफा 7 फीसदी घटकर 5196 करोड़ रुपये रहा है. इसके पहले पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 5583 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम सुस्त रही है और प्रोविजनिंग में इजाफा हुआ है, जिससे मुनाफा प्रभावित हुआ. हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक की क्रेडिट ग्रोथ और डिपॉजिट ग्रोथ पॉजिटिव रही है. एसबीआई की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में सालाना आधार पर 3.7 फीसदी की ही ग्रोथ देखने को मिली और यह 28,819.94 करोड़ रुपये रहा है.
कृषि कानूनों पर मोदी सरकार को बाइडेन सरकार का समर्थन मिला है. अमेरिकी सरकार ने कृषि कानूनों पर भारत सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि इससे भारतीय बाजार की क्षमता बढ़ेगी और निजी सेक्टर का निवेश बढ़ेगा. किसान आंदोलनों पर अमेरिकी सरकार ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन मजबूत लोकतंत्र की पहचान है. भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर बाइडेन सरकार ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद को आपसी बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है.
बाजार में नीचे से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 50400 के पार तो निफ्टी 14800 पार निकल गया. निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड उंचाई पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी बैंक 35000 के पार निकला गया है. मिडकैप इंडेक्स में लगातार चौथे दिन रैली है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 14.4 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 46.7 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू की 55.5 फीसदी घटकर 170 करोड़ रुपये रहा.
रिलायंस इंडस्ट्री की सहायक कंपनी रिलायंस Marcellus अमेरिका के साउथ वेस्टर्न पेंसलवेनिया में स्थिति मार्सेलस सेल के अपस्ट्रीम असेट्स की पूरी हिस्सेदारी 25 करोड़ डॉलर में बेच दी है. ये एसेट्स वर्तमान में EQT कॉर्पोरेशन के विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित की जा रहे हैं. इन एसेट्स को नॉर्दन ऑयल एंड गैस को बेचा गया है जो डेलावेयर स्थिति एक कंपनी है.
क्रूड में उछाल से एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में ONGC करीब 4 फीसदी मजबूत हुआ है. GAIL, IGL, MGL जैसे गैस शेयरों में भी तेजी है.
तिमाही नतीजों के बाद भारती एयरटेल ने 4 फरवरी के कारोबार में अपना रिकॉर्ड हाई बना दिया. शुरूआत कारोबार में एयरटेल के शेयरों में अच्छी तेजी रही और यह 623 रुपये के भाव तक पहुंचा तो एक साल का हाई है. बुधवार को नतीजों के दिन शेयर 609 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. दिसंबर तिमाही में एयरटेल घाटे से मुनाफे में आई है. इसके पहले लगातार 6 तिमाही तक कंपनी को घाटा हुआ था. कंपनी का एआरपीयू बढ़कर 166 रुपये हो गया जो जियो से भी ज्यादा है.
आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने चिंता बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने 4 फरवरी को फिर पेट्रोल और डीजल महंगा कर दिया है. आज देश में पेट्रोल के दाम 31-35 पैसे बढ़ गए हैं. इसी तरह डीजल के दाम 33-35 पैसे बढ़ गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.94 रुपये महंगा हो गया है. जबकि डीजल 2.96 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं पिछले एक साल में पेट्रोल 13.55 रुपये महंगा हो गया है. आज बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल का भाव 76.83 रुपये लीटर हो गया है. क्रूड की कीमतें भी इंटरनेशनल मार्केट में बढ़कर 59 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है तो निक्केई 225 में 0.46 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.40 फीसदी की गिरावट है. हैंगसेंग में 0.11 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की कमजोरी है तो कोस्पी में 1.34 फीसदी गिरावट दिख रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट है.
अमेरिकी बाजारों से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. डाउ जोंस में 36 अंकों की तेजी रही है और यह 30,724 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 2 अंकों की मामूली गिरावट रही और सह 13611 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 4 अंकों की हल्की तेजी रही और यह 3830 के स्तर पर बंद हुआ.