
Stock Market News Update: साल के अंतिम दिन शेयर बाजार ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया. आज के कारोबार में निफ्टी पहली बार 14000 के पार निकल गया. वहीं सेंसेक्स ने भी 47850 का स्तर पार किया. शेयर बाजार की शुरूआत दायरे में हुई थी, लेकिन बाद में खरीददारी बढ़ गई. वहीं कारोबार के अंत में फ्लैट क्लोजिंग रही. आज के कारोबार में फार्मा और रियल्टी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. जबकि बैंक शेयरों ने बाजार पर दबाव बढ़ाया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5 अंकों की तेजी के साथ 47,751 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी बिना किसी बदलाव के 11982 के स्तर पर बंद हुआ. HDFC और सनफार्मा आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस आज के टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. डाउ जोंस नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 11 शेयरों में तेजी रही है, 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में HDFC, सनफार्मा, ICICI बैंक, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज, इंफोसिस और टाइटन कंपनी शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
रियल्टी शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 हरे निशान में बंद हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है तो बैंक इंडेक्स में करीब आधे फीसदी की गिरावट रही है. मेटल और फार्मा इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. आटो और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
कल से F&O में एक और इंडेक्स निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज की एंट्री होगी. नए इंडेक्स में 20 शेयर होंगे. हर हफ्ते इसकी एक्सपायरी होगी.
रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने 1 जनवरी से इंटरकनेक्टेड यूजेज चार्जेज (IUC) खत्म करने का फैसला किया है. इसका मतलब यह हुआ कि 1 जनवरी से देशभर में जियो से किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल फ्री हो गई है. रिलायंस जियो का कहना है कि हमने वॉयस कॉल चार्जेज को शून्य पर लाने की प्रतिबद्धता जताई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया है. आईयूसी चार्जेज खत्म होने के बाद डोमेस्टिक वॉइस कॉल्स फ्री कर दी जाएंगी. 1 जनवरी 2021 से दोबारा सभी कॉल्स फ्री कर दी जाएंगी.जियो का कहना है कि ऑन-नेट घरेलू वॉयस कॉल जियो नेटवर्क पर हमेशा फ्री रहे हैं.
साल के आखिरी दिन निफ्टी कारोबार में पहली बर 14000 के पार निकला है. हालांकि बाद में इसमें उपरी स्तरों से गिरावट आई है. निफ्टी ने दिसंबर में 8 फीसदी के रिटर्न के साथ इस दशक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान आया है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से ब्रिटेन में वैक्सीन उपलब्ध होगी. सोमवार से आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन मिलेगी. ब्रिटेन में सोमवार से वैक्सीनेशन लागू होगा. पहले जिन्हें जरूरी होगा, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ी है. अब 10 जनवरी तक रिटर्न भर सकेंगे. एनुअल GST रिटर्न फाइल करने की तारीख भी आगे बढ़ी है.
आज से ट्रेनों की बुकिंग सुपरफास्ट हो जाएगी. अब महज एक मिनट में एक साथ 10 हजार रेल टिकटों की बुकिंग हो सकेगी. अभी तक एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है. असल में आज दोपहर 12 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आईआरसीटीसी (IRCTC) की नई वेबसाइट लांच करेंगे. जिसके बाद से ट्रेन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में और आसानी होगी. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर रोजाना लाखों लोग टिकट बुक करते हैं. ऐसे में कई बार ये ई-टिकटिंग वेबसाइट हैंग हो जाती है या स्लो हो जाती है. जिससे कई बार इमरजेंसी में टिकट बुक करने वालों को परेशानी होती है.
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. शंघाई कंपोजिट में करीब 0.90 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी गिरावट है तो स्ट्रेट टाइम्स में 0.63 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग में 0.33 फीसदी की तेजी है तो ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की गिरावट है. निक्केई 225 और कोस्पी में आज कारोबार नहीं हो रहा है.
ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही है. कल के कारोबार में डाउ जोंस नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. डाउ जोंस करीब 74 अंकों की तेजी के साथ 30410 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में करीब 20 अंकों की बढ़त रही. इस साल नैसडेक ने 43 फीसदी के शानदार रिटर्न दिए हैं. S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की तेजी रही है.