
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने आज शुरूआती कारोबार में नया रिकॉर्ड बनाया. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 47800 का स्तर पार किया. बाद में दोनों इंडेक्स बढ़त गंवाकर लाल निशान में आगए. लेकिन कारोबार अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 133 अंकों की बढ़त के साथ 47,746.22 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 49 अंकों की तेजी के साथ 13982 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में आटो, मेटल और रियल्टी शेयरों का सपोर्ट मिला है. वहीं बैंक और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आज अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और मारुति में तेजी रही है. इंडसइंड बैंक और सनफार्मा टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही. जबकि आज एशियाई बाजार बढ़त देखने को मिली है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी रही है. अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, मारुति, M&M, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल आज के टॉप गेनर्स में हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, क्सिस बैंक, टीसीएस, एयरटेल और SBI आज के टॉप लूजर्स हैं.
आटो और मेटल शेयरों में तेजी
आज बाजार में दायरे में कारोबार हो रहा है. निफ्टी पर प्रमुख 11 में से 4 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत हुए हैं. बैंक इंडेक्स और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फाइनेंशियल, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
Highlights
शारदा एनर्जी ने 2 कोल माइन के लिए बोली जीती है. कंपनी को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 2 कोल माइन मिले हैं. कंपनी को कोयला मंत्रालय की ओर से सफल बिडर घोषित किया गया हैं.
भारत में भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ने लगे हैं. भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 14 नए मामलों के साथ कुल मामले बढ़कर 20 हो गए हैं. कल 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हेल्थ मिनिस्ट्री ने की थी. ये सभी लोग इंग्लैंड से लौटे थे. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार सुबह इसकी जानकारी दी. कुल 20 मामलों में से 8 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हैं.
आज आटो शेयरों में कुछ खरीददारी देखने को मिल रही है और निफ्टी पर आटो इंडेक्स आधा फीसदी मजबूत हुआ है. आयशर मोटर्स में 2 फीसदी और मारुति में करीब 1 फीसदी तेजी है. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में भी 2 फीसदी तेजी है.
आज के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. यूनियन बैंक को छोड़कर इंडेक्स पर सभी शेयर लाल निशान में हैं. एसबीआई, बैंक आफ बड़ौदा, पीएनबी और यूको बैंक में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत खुला है. आज रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. रुपया आज 73.36 प्रति डॉलर पर खुला है. जबकि कल यह 73.43 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज रुपया 20 अक्टूबर के बाद की ऊंचाई पर नजर आ रहा है.
बुधवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.41 फीसदी की तेजी है, हालांकि निक्केई 225 इंडेक्स 0.57 फीसदी कमजोर दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.44 फीसदी और हैंगसेंग में 1.51 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी और कोस्पी में 1.08 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.87 फीसदी मजबूत हुआ है.
मंगलवार के कारोबार मे्र पुमख अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. डाउ जोंस में 68.30 अंकों यानी 0.22 फीसदी गिरावट रही और यह 30,336 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 49.20 अंकों यानी 0.38 फीसदी गिरावट रही और यह 12,850 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 8.32 अंकों यानी 0.22 फीसदी गिरावट रही और यह 3,727 के स्तर पर बंद हुआ.