
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव रहा है. आज फ्रेश हाई बनाने के बाद बाद में बाजार में कुछ बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दायरे में बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 44900 का स्तर पार किया. वहीं निफ्टी भी 13150 के पार चला गया. आज के कारोबार में मेटल और आटो शेयरों का सपोर्ट मिला है. हालांकि आईटी और निजी बेंकों ने दबाव बढ़ाया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 15 अंकों की तेजी रही है और यह 44,632.65 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 20 अंक मजबूत होकर 13134 के स्तर पर बंद हुआ है. मारुति में आज 7 फीसदी तेजी रही है. ओएनजीसी भी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल है. हालांकि एचडीएफसी बैंक में कमजोरी रही है. ग्लोबल संकेतों की बात करें डाउ फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहा है. हालांकि बुधवार को डाउ जोंस में 60 अंकों की तेजी रही. आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 18 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मारुति, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, टाटा सटील और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स में हैं. वहीं, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज आटो, इंफोसिस, एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर्स में हैं.
मेटल शेयरों की बढ़ी चमक
आज निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 7 हरे निशान में बंद हुए हैं. मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी है. आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. हालांकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी तेजी रही है. आईटी, इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. जबकि एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए.
Highlights
अगर आप निजी क्षेत्र के HDFC बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) ने एक आर्डर जारी करके एचडीएफसी बैंक के आगामी डिजिटल कारोबार गतिविधियों और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने को अस्थायी रूप से रोक लगाने के लिए कहा है. केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी बैंक के डाटा सेंटर में पिछले महीने कामकाज प्रभावित होने के चलते यह आदेश दिया गया है. बता दें कि पिछले एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग में आने वाली दिक्क्त को लेकर कंस्टमर्स की शिकायत करने के बाद बैंक ने इस तरह की परेशानी की बात कही थी.
क्रेडिट पॉलिसी पर RBI की MPC की बैठक का आज दूसरा दिन है. कल पॉलिसी आने वाली है, जिसमें ब्याज दों का एलान किया जाएगा. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि दरों में बदलाव की संभावना नहीं है. लेकिन महंगाई और GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ सकता है.
डॉलर के मुकाबले रुपया आज करीब 1 रुपए कमजोर होकर खुला है. रुपया आज 74.81 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. जबकि कल यानी बुधवार को रुपया 73.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एसजीएक्स निफ्टभ् में 0.36 फीसदी की तेजी है. जबकि निक्केई 225 में 0.11 फीसदी कमजोरी. स्ट्रेट टाइम्स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.04 फीसदी की हल्की तेजी है तो कोस्पी में 0.07 फीसदी की बढ़त है. शंघाई कंपाजिट में 0.09 फीसदी की कमजोरी है.
आज की तेजी में सिर्फ लॉर्जकैप ही नहीं मिडकैप और स्मालकैप में भी तेजी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों से घरेलू बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. बुधवार को S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था. आज डाउ फ्यूचर्स में फ्लैट कारोबार हो रहा है. अमेरिकी बाजारों की नजर वैक्सीन और राहत पैकेज पर है. बुधवार को डाउ जोंस में 59.87 अंकों यानी 0.20 फीसदी की तेजी रही और यह 29,884 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 5.74 अंकों यानी 0.05 फीसदी की गिरावट रही और यह 12,349 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 6.56 अंकों यानी 0.18 फीसदी तेजी रही और यह 3,669 के स्तर पर बंद हुआ.