
Stock Market News Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी जमकर बिकवाली देखने को मिली है. बजट के पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही है. हाई वैल्युएशन के चलते बाजार का सेंटीमेंट और खराब हुआ है. बैंक, फार्मा सेक्टर सहित हर सेक्टर में गिरावट रही है. इंट्राडे में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर 47269 के स्तर पर आ गया था. निफ्टी भी 13950 के नीचे आ गया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 938 अंकों की गिरावट रही है और यह 47410 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 271 अंक कमजोर होकर 13968 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. टेक महिंद्रा और आईटीसी आज के टॉप गेनर्स हैं तो एक्सिस बैंक और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए. जबकि आज एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड रहा है.
आज के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में बिकवाली रही है. टॉप गेनर्स में टेक महिंद्रा, आईटीसी, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया शामिल हैं. वहीं, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेडडीज, एचडीएफसी, एशियन पेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.
बाजार में चौतरफा बिकवाली
आज के कारोबार में शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर मौजूद सभी 12 इंडेक्स कमजोर बंद हुए हैं. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूटे हैं. मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी के आस पास गिरावट रही है. आटो इंडेक्स में भी 2 फीसदी की गिरावट रही है. आईटी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ, जबकि एफएमसीजी हरे निशान में बंद हुआ.
Highlights
बाजार में 5 हफ्ते की बड़ी गिरावट गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 3,000 अंक नीचे है. निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 5 फीसदी से ज्यादा नीचे है. 21 जनवरी को दोनों इंडेक्स ने रिकॉर्ड बनाया था.
तीसरी तिमाही में केनरा बैंक का मुनाफा तिमाही आधार पर 56.6 फीसदी बढ़कर 696.1 करोड़ रुपये हो गया है. तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 3.4 फीसदी घटकर 6,081 करोड़ रुपये रही है जो कि दूसरी तिमाही में 6,296.5 करोड़ रुपये रही थी.
सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा गिरावट है और यह 47275 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में करीब 307 अंकों की गिरावट है और यह 14000 के नीचे 13932 के स्तर पर आ गया है. बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक, आटो, मेटल और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा कमजोर हुए हैं.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूटे हैं. बैंक इंडेक्स करीब 900 अंक कमजोर हुआ है. एक्सिस बैंक में 4 फीसदी और एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी गिरावट है. इंडसइंड बेंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में 2 से 3 फीसदी गिरावट है.
अन्य आय के सपोर्ट से तीसरी तिमाही में L&T का मुनाफा 2467 करोड़ रहा है. इसमें 5 फीसदी उछाल देखने को मिला. मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है. दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड 73 हजार करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर इनफ्लो रहा है.
पेट्रोल और डीजल की महंगाई आम आदमी के लिए सिरदर्द बन रही हैं. तेज की कीमतों में तेल कंपनियां लगातार इजाफा कर रही हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. इसके बाद से दिल्ली और मुंबई सहित देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. वहीं अलग अलग शहरों की बात करें तो देश में पेट्रोल 98 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.
27 जनवरी को एशियाई बाजारों में खरीददारी देखने को मिल रही है. एसजीएक्स निफ्टी में 0.62 फीसदी और निक्केई 225 में 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.33 फीसदी और हैंगसेंग में 0.27 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी की तेजी है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी की गिरावट है.
मंगलवार को प्रमुख तीनों अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही थी. डाउ जोंस 23 अंक गिरकर 30937 के स्तर पर बंद हुआ था. नैसडेक में 10 अंकों की कमजोरी रही और यह 13626 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 6 अंकों की मामूली कमजोरी रही और यह 3850 के स्तर पर बंद हुआ था.